बेगूसराय. लाखो थाना क्षेत्र के बहदरपुर गांव में मंगलवार को पति-पत्नी ने एक साथ आत्महत्या कर ली, जिससे इलाके में सनसनी फैल गयी है. मृतकों की पहचान शुभम कुमार (19) एवं उसकी पत्नी मुन्नी कुमारी (16) के रूप में की गई है. दोनों ने प्रेम विवाह किया था और पिछले एक वर्ष से साथ रह रहे थे. घटना के समय घर में कोई नहीं था. घर के लोगों का कहना है कि बच्चे को डॉक्टर से दिखाने के लिए गए थे. लौटे तो घर अंदर से बंद था, खिड़की से झांकने पर शुभम को फंदे से लटका देखा. वहीं मुन्नी बेड पर पड़ी थी. इसके बाद लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही लाखो थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई. घटनास्थल की जांच के लिए एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया है. घटना से पहले शुभम और मुन्नी ने सोशल मीडिया पर अलविदा पोस्ट किया था. सदर-वन डीएसपी आनंद कुमार पांडेय ने बताया कि मामले की सभी पहलुओं पर गंभीरता से जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट और सोशल मीडिया के आधार पर आत्महत्या के कारणों का खुलासा करने की कोशिश कर रहे हैं.
प्रेम विवाह के बाद हुई थी पंचायती
स्थानीय लोगों ने बताया कि प्रेम प्रसंग का मामला था. बताया जाता है कि रुदल दास के बेटे शुभम ने बागडोभ गांव की रहने वाली मुन्नी नाम की लड़की से लव मैरिज कर लिया और अपने घर लेकर आ गया था. हम लोगों को जानकारी मिली तो इसकी जानकारी लोगों को दी गयी. इसके बाद 2024 में दुर्गा पूजा की तीसरी पूजा के दिन पंचायती हुआ. लड़की को उसके परिजनों को सौंप दिए थे. फिर दिसंबर में दोनों साथ होकर रहने लगा. इंस्टाग्राम पर दोनों के बीच प्यार हुआ था. बताया जाता है कि 2024 के दुर्गापूजा में जब पंचायती किया तो उसके माता-पिता को हैंड ओवर कर दिए थे, लेकिन लड़की फिर भाग कर आ गई और दिसंबर में दोनों पति-पत्नी की तरह रहने लगे थे. फिर आज दोनों ने आत्महत्या कर ली. लाश की स्थिति देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि पहले पत्नी मुन्नी ने फांसी लगाया और उसकी मौत होने के बाद फंदे से उतार कर शुभम ने उसे बिछावन पर लिटा दिया और खुद फंदे से झूल गया. पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है. दंपती की एक साथ आत्महत्या इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है