22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Begusarai News : चचेरे भाई ने ही सुपारी किलर की मदद से अमित की करायी थी हत्या

जिला मुख्यालय के लोहियानगर थाना क्षेत्र बाघा रेलवे गुमटी के समीप सोमवार को हुए अमित कुमार हत्याकांड का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया है. चचेरे भाई ने ही सुपारी किलर के माध्यम से अमित की हत्या करायी थी.

बेगूसराय.

जिला मुख्यालय के लोहियानगर थाना क्षेत्र बाघा रेलवे गुमटी के समीप सोमवार को हुए अमित कुमार हत्याकांड का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया है. चचेरे भाई ने ही सुपारी किलर के माध्यम से अमित की हत्या करायी थी. इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. एसपी मनीष ने आज प्रेसवार्ता में बताया कि दीपल महतो (दीपू) के बेटे ने सुपारी किलर सूरज को सुपारी देकर अमित की हत्या करायी थी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और सभी पहलुओं पर छानबीन करते हुए सदर-वन डीएसपी सुबोध कुमार के नेतृत्व में लोहियानगर थाना, मुफस्सिल थाना, लाखो थाना, सिंघौल थाना और डीआइयू की स्पेशल टीम का गठन किया. टीम ने अनुसंधान करते हुए इनपुट के आधार पर सहज संजीवनी अस्पताल में इलाज करा रहे एक आरोपित मटिहानी के रामदीरी निवासी शुभम कुमार से पूछताछ की तो उसने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली और अपने चार सहयोगियों के नाम बताये. उसने बताया कि सौरभ कुमार ने पिस्तौल एवं सूरज कुमार ने देसी कट्टा से फायरिंग की िजसमें सौरभ द्वारा फायर की गयी गोली से शुभम जख्मी हो गया. वहीं, गोलीबारी में अमित कुमार की मौके पर ही मौत हो गयी तथा प्रिंस कुमार उर्फ निंबुआ घायल हो गया. स्थानीय लोग अमित और प्रिंस को लेकर सदर अस्पताल भागे, जबकि अपराधियों में से सूरज एवं प्रेम ने शिवम को अस्पताल पहुंचाया. इस दौरान अस्पताल में भी बदमाशों ने हेलमेट नहीं खोला. एसपी ने बताया कि पट्टीदारी की रंजिश में दीपल महतो के बेटे राहुल कुमार ने सिंघौल थाना क्षेत्र के मचहा निवासी शूटर सूरज कुमार को तीन लाख में हत्या की सुपारी दी थी.

घटना के समय राहुल के भाई प्रेम ने हेलमेट पहनकर अमित कुमार की रेकी की और हत्या के समय वह भी मौजूद था. इस हत्याकांड में सुपारी लेने वाले सूरज कुमार ने सहयोगियों के साथ मिलकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया. एसपी ने बताया कि बदमाशों ने हत्या करने के लिए होंडा शाइन और अपाचे बाइक का प्रयोग किया था, जिसमें से एक बाइक की चाबी मिल गयी है. घटना के बाद मचहा निवासी सूरज कुमार एवं राजापुर निवासी दीपक कुमार को जमुई पुलिस के सहयोग से हत्या की सुपारी के लिए दिये गये 2,71,800 रुपये के साथ जमुई में पकड़ा गया. इसके बाद सूरज की निशानी पर घटना में प्रयोग किया गया एक पिस्तौल, दो गोली, बाइक की चाबी, दो मोबाइल और कपड़ा बरामद किया गया है. मृतक की पत्नी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान जारी है. प्रेसवार्ता में सदर-वन डीएसपी सुबोध कुमार एवं मुफस्सिल थानाध्यक्ष जितेंद्र राम सहित डीआइयू के अधिकारी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel