26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आलोक धाम परोरा सहित विभिन्न शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं ने की पूजा-अर्चना

आलोक धाम मंदिर निर्माण कमेटी के अध्यक्ष शंभु सिंह ने बताया कि सावन माह में दूर दराज के हजारों श्रद्धालु आलोक धाम मंदिर में पूजा अर्चना के लिए आते हैं.

साहेबपुरकमाल. सावन की दूसरी सोमवारी को प्रखंड क्षेत्र के आलोक धाम परोरा सहित विभिन्न शिव मंदिरों में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा. हजारों शिव भक्त सोमवार की सुबह से ही आलोक धाम शिव मंदिर एवं शिलायों के गर्भ गृह में शिवलिंग पर वेलपत्र, फूल पत्ती के साथ गंगा जल अर्पित कर श्रद्धा और आस्था भाव से भगवान शिव की आराधना की और मन्नतें मांगी. महिला पुरुष शिव भक्त मल्हीपुर और छर्रापट्टी राजघाट तथा परोरा घाट पर गंगा स्नान कर जलपात्र में गंगा जल भरकर बोल बम, जय भोले की जयकारा लगाते आलोक धाम पहुंचकर सोमवारी पूजा की और उपवास भी रखा. आलोक धाम के समीप स्थित मां चंडिका मंदिर में भी शिव भक्तों की भीड़ दिन भर लगी रही. श्रद्धालुओं की अपार भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा पुलिस बल की भी प्रतिनियुक्ति की गयी. आलोक धाम मंदिर निर्माण कमेटी के अध्यक्ष शंभु सिंह ने बताया कि सावन माह में दूर दराज के हजारों श्रद्धालु आलोक धाम मंदिर में पूजा अर्चना के लिए आते हैं. श्रद्धालुओं को पूजा अर्चना में कोई असुविधा नहीं हो इसके लिए कमेटी के सभी सदस्य एवं ग्रामीण युवा सुबह से ही सेवा में लगे रहते हैं. राम विलास सिंह, अरविंद सिंह, कृष्णानंद सिंह, हीरा सिंह, पशुपति सिंह, संजय सिंह सहित अन्य ग्रामीण शिव भक्तों की सेवा और सहायता में दिनभर लगे रहे. शिव भक्तों के हर हर महादेव की गूंज और साउंड सिस्टम में भोला बाबा की गीत बजने से पूरा माहौल शिवमय हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel