गढ़पुरा. गढ़पुरा पुलिस ने कोरैय पंचायत के हरखपुरा में रविवार को तीन आरोपियों के घर कुर्की किया. थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि हरखपुरा निवासी पंकज कुमार के अलावे इसके पिता गणेश यादव एवं माता संजूला देवी के घर कुर्की किया गया. बताते चलें कि पंकज कुमार एवं परिजनों के ऊपर इसी गांव के एक व्यक्ति के द्वारा गलत नियत से अपने पुत्री को बहला फुसलाकर भगाने का आरोप है. थाना में दिये गये आवेदन के अनुसार घटना बीते दो मार्च की है जबकि थाना में चार मार्च को प्राथमिकी दर्ज किया गया है. इसमें एक लाख पचीस हजार नगद एवं अन्य जेबर जेवरात भी बहला फुसलाकर ले जाने का आरोप लगाया गया है. घटना के साढ़े तीन माह बाद भी इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नही हो सका है. सभी आरोपी घर छोड़कर फरार है. इसी को लेकर पहले आरोपी के घरों में गढ़पुरा पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर इश्तिहार चिपकाए था समय पर न्यायालय में समर्पण करने की बात बताई थी. इसके बावजूद भी सभी आरोपी फरार रहे जिसके कारण पुलिस आरोपी के घर का कुर्की किया. इस दौरान गढ़पुरा थाना पुलिस के पुलिस अवर निरीक्षक रामशंकर यादव, सुबोध कुमार के अलावे अन्य पुलिस कर्मी भी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है