24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

16 सूत्री मांगों को लेकर सामूहिक अवकाश पर रहे जिले के आवासकर्मी

राज्य व्यापी आह्वान पर ग्रामीण आवास कर्मियों ने गुरुवार को अपनी 16 सूत्री मांगों को लेकर सामूहिक अवकाश पर रहे.

बेगूसराय. राज्य व्यापी आह्वान पर ग्रामीण आवास कर्मियों ने गुरुवार को अपनी 16 सूत्री मांगों को लेकर सामूहिक अवकाश पर रहे. सैकड़ों की संख्या में आवास कर्मी झंडा-बैनर के साथ अपने मांगों के समर्थन में शहर में जुलूस निकाला, जो शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए समाहरणालय के दक्षिणी द्वार पर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में शामिल कर्मचारियों झंडा बैनर के साथ अपने मांगों के समर्थन में एवं सरकार के विरोध में नारे लगा रहे थे. प्रर्दशन सभा की अध्यक्षता कार्यकारी जिला अध्यक्ष आशुतोष कुमार ने की. सभा को संबोधित करते हुए संघ के जिला मंत्री सिकंदर कुमार ने 16 सूत्री मांगों के संदर्भ में विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि आज 12 वर्षों से कार्यरत आवास कर्मी सरकार के कार्य में अपनी महती भूमिका अदा करते हुए आवास निर्माण में सराहनीय योगदान दे रहे हैं, लेकिन न्यूनतम मजदूरी से भी कम, दैनिक मजदूरी से भी कम राशि आवास कर्मियों की को दिया जा रहा है जो सरकार द्वारा सरासर अन्याय है. इन्होंने सरकार से सभी आवास करने की सेवा नियमित करने, तब तक न्यूनतम 26000 देने, क्षेत्र भ्रमण के दौरान यात्रा भत्ता, मोबाइल भत्ता, उच्च स्तरीय कमेटी के निर्णय को लागू करने, सेवा पुस्तिका का संधारण एवं सेवा नियमावली का निर्धारण करने सहित अन्य मांगों की विस्तार से चर्चा की. साथ ही अनुकंपा का लाभ देने एवं अकारण हटाये गये आवास कर्मियों की सेवा पुनः बहाल करने की मांग की तथा कहा कि शुक्रवार को भी जिले के सभी आवास कर्मी सामूहिक अवकाश पर रहेंगे. सभा को संबोधित करते हुए अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के जिला मंत्री मोहन मुरारी ने उनकी मांगों को जायज बताते हुए स्पष्ट शब्दों में कहा मजदूरों से भी बदतर कार्य कर रहे आवास कर्मियों को मानदेय दिया जाना सरासर अन्याय है. इन्होंने आवास कर्मियों की सेवा नियमित कर्मचारियों के तरह स्थायी एवं नियमित करने, सभी तरह के सुविधाओं को देने आदि की मांग की. इन्होंने कहा कि यदि उनकी मांगों को नहीं माना गया तो महासंघ भी इसके आंदोलन में सक्रिय भूमिका अदा कर सरकारी कार्यों को ठप करने के लिए विवश होंगे. इन्होंने एकजुटता साथ संघर्ष में शामिल होकर सफल बनाने का आह्वान किया. मौके पर अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के जिला मंत्री मोहन मुरारी, उपाध्यक्ष शंकर मोची, संयुक्त मंत्री रामानंद सागर संघ के जिला मंत्री सिकंदर कुमार, गौतम कुमार, चंचल कुमार, राहुल कुमार, सुमित कुमार, अमन कुमार, संजीत कुमार, दीपक कुमार, पंकज कुमार, सुमन सौरभ, रणधीर कुमार, मोहम्मद नायर, उमाकांत झा सहित दर्जनों नेता एवं कर्मियों ने एक स्वर से आवास कर्मियों को नियमित करने की मांग को लेकर आवाज बुलंद की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel