22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

उर्वरक निगरानी समिति की बैठक में खाद की कालाबाजारी का उठा मामला

प्रखंड स्तरीय उर्वरक निगरानी समिति की बैठक मंगलवार को प्रखंड सभागार में सम्पन्न हुई.

साहेबपुरकमाल. प्रखंड स्तरीय उर्वरक निगरानी समिति की बैठक मंगलवार को प्रखंड सभागार में सम्पन्न हुई. जिसकी अध्यक्षता बीडीओ रवि सिन्हा ने किया. बैठक में खाद की कालाबाजारी का मुद्दा प्रमुखता से छाया रहा जबकि प्रखंड क्षेत्र को बाढ़ और सुखाड़ क्षेत्र घोषित करने की भी मांग जोर शोर से उठाया गया. इस बैठक में प्रखंड बीस सूत्री उपाध्यक्ष सह भाजपा मंडल अध्यक्ष सुनील जायसवाल ने प्रखंड क्षेत्र में खाद की कालाबाजारी पर रोक लगाने का मांग करते हुए कहा कि जब किसानों को खेती के लिए उर्वरक की आवश्यकता अधिक होती है तो उस समय खाद बिक्रेता खाद का स्टॉक खत्म हो जाने का झूठा बहाना बनाकर किसानों को परेशान करते हैं और खाद की किल्लत बताकर जरूरतमंद किसानों को मंहगे दामों पर खाद उपलब्ध उपलब्ध करवाते है. खाद की कालाबाजारी के लिए खाद बिक्रेता एक नहीं कई गोदामों में खाद रखते हैं और खेल गोदाम दिखाकर अधिकारियों और किसानों को गुमराह करते है.उन्होंने कहा कि जब किसानों को खाद की अधिक जरूरत होती है उस समय एक तरफ कम आवंटन होने की बात कहकर स्थानीय किसानों को पर्याप्त खाद उपलब्ध नहीं कराकर दूसरे प्रखंड या जिलों को खाद की आपूर्ति होती है जो गलत है इसलिए किसानों को सही समय पर खाद मिले, उचित दर पर मिले और खाद पर्याप्त मात्रा में मिले यह सुनिश्चित हो.जबकि भाकपा अंचल मंत्री मनोज कुमार ने सनहा सहित अन्य दियारा क्षेत्र में बाढ़ के कारण फसल नष्ट होने और करारी क्षेत्र में कम वर्षा के कारण फसल की क्षति का मुद्दा उठाया और क्षेत्र को बाढ़ और सुखाड़ घोषित करते हुए किसानों को फसल क्षति पूर्ति के लाभ देने का मांग किया.सदस्यों ने रेलवे लाईन से उत्तर बहियार में घोरपरास/नीलगाय के आतंक से निजात दिलाने का मांग किया.बैठक में बीडीओ रवि सिन्हा के अलावे सीओ संतोष कुमार,प्रखंड कृषि पदाधिकारी अंशु प्रिया,सीपीआई अंचल सचिव मनोज कुमार, सीपीएम लोकल कमिटी सचिव दुलीचन्द यादव,कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष रेणु देवी, भाकपा माले प्रखंड सचिव दीपक आनंद, भाजपा मंडल अध्यक्ष सुनील जायसवाल, जितेंद्र कुमार, कृषि समन्वयक मारुति कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel