बलिया. थाना क्षेत्र के भगतपुर वार्ड 3 में बुधवार की सुबह एक विवाहिता द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या कर लेने का मामला प्रकाश में आया है. इसकी सूचना स्थानीय लोगों के द्वारा बलिया पुलिस को दी गयी. जिस सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है. मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के मीरअलीपुर निवासी प्रमोद शर्मा की 22 वर्षीय पुत्री प्रियंका कुमारी के रूप में कराई गयी है. बताया जाता है कि मृतक पंखे से लटककर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. हालांकि इस घटना को लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही थी. जितनी मुंह उतनी बातें. मृतक विवाहिता का विवाह उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के ओला थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहम्मदपुर गांव में सुमित शर्मा के साथ हुई थी. विगत दो दिन पूर्व ही वह अपनी मौसी लक्ष्मी देवी के साथ दिल्ली से भगतपुर आई थी. इसकी जानकारी उसके पिता तक को नहीं थी. मृतका के पिता प्रमोद शर्मा ने बताया कि मेरी पुत्री का शादी 6 महीना पूर्व यूपी के बरैली जिला के औला थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहमदपुर गांव निवासी सुमित शर्मा के साथ हुई थी. जहां से बलिया थाना क्षेत्र के भगतपुर निवासी रितेश शर्मा की पत्नी लक्ष्मी देवी के यहा दो दिन पूर्व आई थी. जहां बुधवार को सूचना मिला कि फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. इस संबंध में थाना अध्यक्ष विकास कुमार राय ने बताया कि स्थानीय ग्रामीणों द्वारा दी गई सूचना पर पुलिस सबको कब से में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है जबकि आत्महत्या के कारण का पता अभी तक नहीं लग सका है पुलिस जांच में जुट चुकी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है