बेगूसराय. बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ जिला शाखा बेगूसराय ने बुधवार को समाहरणालय सहित जिला मुख्यालय के सभी कार्यालयों में कर्मचारी काला बिल्ला लगाकर विरोध किया. जिला मंत्री मोहन मुरारी ने बताया कि दो मई 2025 को कर्मचारियों की समस्याओं के संदर्भ में जिला पदाधिकारी से शिष्टमंडलीय वार्ता के क्रम मे कर्मियों के समस्याओं के समाधान के बजाय अशोभनीय एवं अमर्यादित व्यवहार के विरोध में महासंघ द्वारा चरणबद्ध आंदोलन किया जा रहा है. बावजूद जिला प्रशासन द्वारा समाधान की दिशा में कोई सकारात्मक पहल नहीं की जा रही है. इससे पुरे जिला के कर्मियों में आक्रोश एवं क्षोभ व्याप्त है. उन्होंने कहा कि कर्मचरियों की समस्या का समाधान नहीं होने पर जिला कमेटी की बैठक कर आंदोलन को तीव्र किया जायेगा. महासंघ द्वारा जिला कल्याण कार्यालय के प्रधान लिपिक युवा साथी अभिनंदन कुमार का 17 मई 2025 को देर रात कार्यालय से पटना घर जाने के क्रम में बख्तियारपुर के निकट सड़क दुर्घटना के कारण असामयिक निधन हो गयी. कर्मचारी भवन,महासंघ कार्यालय में शोक सभा का आयोजन किया गया. जिला मंत्री मोहन मुरारी ने शोक प्रस्ताव रखते हुए कहा श्री कुमार अपने कार्य के प्रति काफी संवेदनशील, कर्मठ एवं लगन शील थे. सांगठनिक गतिविधि में भी उनका योगदान काफी सराहनीय रहा है. इनके निधन से उनके परिवार को ही नहीं, कर्मचारी संगठन को भी इससे गहरी क्षति हुई है. जिले के तमाम कर्मचारी उनके निधन से काफी मर्माहत है. दो मिनट का मौन रखकर मृत आत्मा के प्रति श्रद्धांजलि एवं शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की गयी. शोक सभा में शंकर मोची, रामानंद सागर,आशीष कुमार, सुधीर गांधी, मनोज कुमार, अरविंद कुमार, विजय ठाकुर, सुनील कुमार, अनुराग कुमार, सिकंदर कुमार, राजीव कुमार, अनिल गुप्ता, मनीष कुमार, गंगाराम, अनिल कुमार, अजय कुमार, संजीव कुमार, शिव कुमार, कुश कुमार,जितेंद्र कुमार सहित दर्जनों कर्मचारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है