खोदावंदपुर. खोदावंदपुर अंचल में लंबित वेदखली वाद संख्या- 01/25-26 में न्यायालय के आदेश पर फफौत के पर्चाधारी मो बखरुदीन के पुत्र शेखर मो हकीम को उसके पर्चा की एक डिसमिल जमीन पर कब्जा दिलवाया गया. मिली जानकारी के अनुसार मौजा फफौत, थाना नंबर- 82, खेसरा नंबर- 1118 कि पर्चा की जमीन पर फफौत गांव निवासी मोहम्मद करीमन के पुत्र मो बिलाल ने कब्जा जमा रखा था. इस जमीन को जिला से आये पुलिस बलों की मौजूदगी में थानाध्यक्ष चंदन कुमार, एएसआई विवेक कांत शेखर, राजस्व कर्मचारी सुनील कुमार एवं अंचल अमीन पवन कुमार समेत अन्य पुलिस बल के द्वारा खाली करवाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है