27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

begusarai news : पीएम ने वीसी के माध्यम से किया एसटीपी व सिवरेज नेटवर्क योजना का उद्घाटन

begusarai news : नमामि गंगे के तहत 236.85 करोड़ रुपये से हुआ है योजना का काम, एसटीपी निर्माण स्थल पर खेल मंत्री, विधायक, डीएम व महापौर रहे मौजूद

बेगूसराय. शुक्रवार को बेगूसराय नगर निगम क्षेत्र में नमामि गंगे के अंतर्गत एसटीपी एवं सिवरेज नेटवर्क योजना का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया. उक्त कार्यक्रम का आयोजन लाखो राजा डुमरी बांध के निकट अवस्थित एसटीपी साइट पर किया गया. उल्लेखनीय है कि नमामि गंगे के अंतर्गत 236 करोड़ 85 लाख रुपये की लागत से उक्त एसटीपी एवं सिवरेज नेटवर्क योजना का कार्य कराया गया है. इसके अंतर्गत बेगूसराय नगर निगम क्षेत्र में 95.11 किलोमीटर पाइपलाइन नेटवर्क, 3.60 एमएलडी क्षमता का एक अदद आइपीएस तथा 17 एमएलडी क्षमता का एक अदद एसटीपी का निर्माण कराया गया है. उक्त एसटीपी के निर्माण से शहरी क्षेत्र के 20 हजार घरों के दूषित जल का ट्रीटमेंट-प्रसंस्करण किया जायेगा. इसके बाद निष्कर्सित जल का उपयोग सिंचाई एवं अन्य कार्यों में किया जा सकेगा, जिससे गंगा नदी में दूषित पानी का प्रवाह नहीं होगा एवं गंगा नदी को स्वच्छ एवं अविरल रखा जा सकेगा. मौके पर जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला ने बुडको के पदाधिकारियों को जल्द से जल्द हाउसहोल्ड कनेक्शन कर दूषित गंदे जल का ट्रीटमेंट कर निष्पादित करने का निदेश दिया. उक्त कार्यक्रम में बिहार सरकार के खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता, नगर विधायक कुंदन कुमार, महापौर पिंकी देवी, उप महापौर अनिता देवी, जदयू के जिलाध्यक्ष रूदल राय, बीजेपी के जिलाध्यक्ष राजीव वर्मा, नगर आयुक्त सोमेश बहादुर माथुर, बुडको के महाप्रबंधक लक्ष्मण प्रसाद, अनुमंडल पदाधिकारी अनिल कुमार, पूर्व महापौर संजय कुमार, नगर निगम के पार्षदगण, बुडको के परियोजना निदेशक भोलानाथ याज्ञनिक, तोशिबा एवं केविडिया के प्रोजेक्ट मैनेजर, नगर निगम के नगर प्रबंधक राजीव रंजन सिंह, बुडको के उपपरियोजना निदेशक एवं नगर निगम बेगूसराय के प्रधानमंत्री आवास योजना से आच्छादित कई लाभुक भी उपस्थित थे. इस अवसर पर खेलमंत्री सुरेंद्र मेहता ने कहा कि आज बेगूसराय जिले के लिए स्वर्णिम क्षण है, आज प्रधानमंत्री द्वारा सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का उद्घाटन करना यह साबित करता है कि बेगूसराय जिला ही नहीं बिहार लगातार प्रगति की राह पर आगे बढ़ रहा है. इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि अब गंगा में सीधे प्रदूषित पानी नहीं जायेगी, उसे ट्रिटमेंट करके गंगा में प्रवाह किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel