बेगूसराय. सदर प्रखंड के सभागार में स्वास्थ्य गतिविधियों में पंचायती राज की भूमिका विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का सफल आयोजन किया गया. इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य ग्राम पंचायत स्तर पर स्वास्थ्य सेवाओं की निगरानी, योजना और क्रियान्वयन में जनप्रतिनिधियों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करना था. कार्यशाला में प्रतिभागी के रूप में सदर प्रखंड के सभी पंचायत के मुखिया सहित एएनएम, सीएचओ शामिल हुए. इस कार्यशाला का आयोजन ट्रांसफॉर्म रूरल इंडिया संस्था के सहयोग से किया गया था. कार्यक्रम में बेगूसराई सदर प्रखंड के बीडीओ रवि शंकर कुमार, एमओआइसी डॉ दिवाकर सिंह, आरडीओ दुप्ती सुमन कुमारी, बीसीएम अमरजीत सिंह, एमओ डॉ. सदाम, बीएमसी दीपक कुमार झा, बीएचएम सुमुद कुमार सहित स्वास्थ्य एवं पंचायती राज विभाग के प्रतिनिधि शामिल हुए. प्रशिक्षक के तौर पर ट्रांसफॉर्म रूरल इंडिया, झारखंड से आये शरत पांडेय ने भाग लिया. इस मौके पर जन आरोग्य समिति , ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण समिति तथा ग्राम पंचायत समन्वय समिति को सक्रिय और कार्यात्मक बनाने तथा इसकी संरचना, कार्यों और वित्तीय प्रावधानों पर चर्चा, ग्राम पंचायत विकास योजना में स्वास्थ्य को प्रमुख एजेंडा के रूप में शामिल करने का संकल्प, 100 प्रतिशत गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण, समय पर चार एएनसी जांच और संस्थागत प्रसव सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया. वहीं बच्चों के 100 प्रतिशत टीकाकरण और आंगनवाड़ी केन्द्रों में पोषण सेवाओं की गुणवत्ता बढ़ाने की रणनीति, आयुष्मान आरोग्य मंदिर, जननी सुरक्षा योजना , जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम सहित विभिन्न राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों की जानकारी, स्वच्छ पेयजल, स्वच्छता, पोषण एवं मानसिक स्वास्थ्य जैसे मुद्दों पर ग्राम पंचायत की भागीदारी को बढ़ावा देने पर चर्चा हुई. इस मौके पर सभी प्रतिभागियों ने अपने-अपने पंचायत क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की निगरानी को मजबूत करने, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम चलाने तथा स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ हर पात्र परिवार तक पहुंचाने का संकल्प लिया. मौके पर ट्रांसफॉर्म रूरल इंडिया के सलाहकार राहुल कुमार ने बताया की पंचायती राज संस्थाएं ही जमीनी स्तर पर स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ करने की सबसे महत्वपूर्ण कड़ी हैं. स्वास्थ्य विभाग और पंचायतों के बीच बेहतर समन्वय से स्वस्थ ग्राम का लक्ष्य जल्द ही हासिल किया जा सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है