26.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Begusarai News : राज्य स्वास्थ्य समिति ने किया रसीदपुर अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण

Begusarai News : राज्य स्वास्थ्य समिति बिहार की अधिकृत दल द्वारा बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछवाड़ा की अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र रसीदपुर का राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक का निरीक्षण किया.

बछवाड़ा. राज्य स्वास्थ्य समिति बिहार की अधिकृत दल द्वारा बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछवाड़ा की अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र रसीदपुर का राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक का निरीक्षण किया. निरीक्षण दल में डीपीएस हेमलता जोशी स्वास्थ्य प्रबंधक प्रणय कुमार यूएनएफपीए राजेश कुमार पांडेय शामिल थे. आगत निरीक्षण दल को अंग वस्त्र देकर संयुक्त रूप प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी मनोज कुमार और स्वास्थ्य प्रबंधक अमर कुमार आर्य ने किया. निरीक्षण दल ने प्रसव पूर्व जांच कक्ष,मातृत्व कक्ष,प्रयोगशाला, स्वास्थ्य केंद्र में मौजूद दवा,औषधीय बगीचा,साफ सफाई और संबंधित पुस्तिका का भौतिक सत्यापन किया.

कर्मियों से स्वास्थ्य संबंधित ली गयी जानकारी

उन्होंने स्वास्थ्य कर्मी से भी स्वास्थ्य संबंधित जानकारी ली. निरीक्षण को लेकर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि राज्य स्वास्थ्य समिति के द्वारा उपस्वास्थ्य केंद्र रसीदपुर का भौतिक सत्यापन किया गया. निरीक्षण दल के द्वारा हर एक बिंदु का बारीकी से जानकारी ली गई. उन्होंने स्वास्थ्य कर्मी से भी पूछताछ किया. स्वास्थ्य केंद्र की सुविधा और कर्मियों के कार्य करने की शैली को सराहा साथ कुछ आवश्यक निर्देश भी दिया. स्वास्थ्य केंद्र को और भी सुचारू चलाने के लिए जानकारी साझा किए. यह राज्य की टीम थी जिन्होंने निरीक्षण किया. इनके द्वारा संतुष्ट परिणाम देने पर केंद्रीय दल का निरीक्षण किया जाएगा. केंद्रीय टीम के निरीक्षण के बाद उपस्वास्थ्य केंद्र को राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक प्रमाण पत्र से सम्मानित किया जाएगा. निरीक्षण के दौरान बीसीएम प्रियंका कुमारी, लिपिक रजनीश कुमार फैमिली प्लानिंग काउंसलर गुलशन कुमार, डाटा इंट्री ऑपरेटर कन्हैया कुमार, कोरियर अंजनी कुमार, मुरारी दास ,आशा कार्यकर्ता रेणु कुमारी समेत स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel