बेगूसराय. सुबह नौ बजते ही गर्मी का आलम यह होता है कि लोग घरों में दुबकने को विवश हो जाते हैं. बुधवार को अधिकतम तापमान 40 डिग्री वहीं न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज दिय्या गया. जबकि लोगों को 42 डिग्री जैसा गर्मी फील हो रहा था. बढ़ती गर्मी को देखते हुए जहां एक ओर बेगूसराय डीएम ने सभी सरकारी व निजी विद्यालय को सुबह 11:00 बजे तक ही संचालित करने का निर्देश दिया है. दोपहर होते ही ऐसा मालूम पड़ता है जैसे सूर्य सर के ऊपर आ गया हो. बढ़ती गर्मी से आमलोग काफी परेशान हो रहे हैं. रास्ते चलते छाव की तलाश करते हैं. दोपहर के वक्त शहर की सड़कें भीषण गर्मी की वजह से सुनसान दिखने लगती है. वहीं अति आवश्यक कार्य से ही लोग दोपहर के वक्त घर से निकलते हैं. मौसम विभाग की माने की अगले तीन दिनों तक ऐसी ही गर्मी के संकेत मिल रहे हैं. इसके बाद तापमान में कमी होने की संभावना दिख रही है.
कॉलेज के छात्र-छात्राओं को हो रही परेशानी
जिले में पर रही भीषण गर्मी से कॉलेज छात्र-छात्राओं को काफी परेशानी हो रही है. दोपहर के वक्त जब उन्हें घर जाना होता है तो ऐसे में काफी परेशानी होती है. बुधवार की दोपहर महिला कॉलेज के पास छात्राएं गर्मी की वजह से सर पर कपड़े ढककर अपने घर जा रही थी. छात्रा ने बताया कि कॉलेज में आवश्यक कार्य की वजह से आये थे.
चौक-चौराहों पर पानी की व्यवस्था की मांग
बढ़ती गर्मी को देखते हुए सामाजिक कार्यकर्ताओं ने चिन्हित चौक-चौराहों पर पीने के पानी की व्यवस्था की मांग की है. उनका कहना है कि सुदूर प्रखंड से लोग अपने काम के लिए मुख्यालय आते हैं. ऐसे में पीने के पानी की व्यवस्था नहीं रहने की वजह से उन्हें बोतल बंद पानी खरीदकर पीना होता है. शहर के कालीस्थान चौक, नगर पालिका चौक, पटेल चौक, सदर अस्पताल परिसर, बस स्टैंड आदि चिन्हित चौक-चौराहों पर पानी की व्यवस्था की मांग जिला प्रशासन और नगर निगम के पदाधिकारी से की गयी.अगले चार दिनों का तापमान
दिन अधिकतम न्यूनतम15 मई 38 27
16 मई 37 2717 मई 35 26
18 मई 33 26डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है