22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मनरेगा में वित्तीय अनियमितता के आरोप की होगी जांच, डीडीसी ने दिया निर्देश

प्रखंड क्षेत्र में मनरेगा योजना में बिना काम कराये 08 लाख 72 हजार 342 रुपये निकासी कर लेने का मामला सामने आया है.

बछवाड़ा. प्रखंड क्षेत्र में मनरेगा योजना में बिना काम कराये 08 लाख 72 हजार 342 रुपये निकासी कर लेने का मामला सामने आया है. योजना वर्ष 2021-22 योजना के तहत का है. बताते चलें कि बछवाड़ा प्रखंड के विशनपुर पंचायत के लोदियाही गांव निवासी संजय राय ने जिला ग्रामीण विकास अभिकरण बेगूसराय समेत अन्य पदाधिकारी को मनरेगा योजना में धांधली की शिकायत की थी. उन्होंने आवेदन में बताया कि वर्ष 2021-22 के तहत मनरेगा के योजना संख्या आइडी 051700908/ एलडी /20360052 के तहत शिव मंदिर प्रांगण के चारों तरफ प्राक्कलन राशि 9,54,780 रुपये की राशि से मिट्टी भराई योजना का योजना चलायी गयी. उक्त योजना में संवेदक के द्वारा 8,72,342 रुपये की निकासी की गयी. लेकिन स्थल पर पच्चास हजार रुपये भी खर्च नहीं किया गया. उन्होंने मनरेगा योजना में व्यापक पैमाने पर संवेदक व पदाधिकारी के मिलीभगत से किए जा रहे भष्ट्राचार की जांच करने की मांग की. स्थानीय लोगों की माने तो कोई ऐसा पंचायत नहीं है जहां मनरेगा के तहत योजना चलाया जा रहा है और संवेदक मनरेगा पदाधिकारी से मिलकर राशि लाखों रूपये की निकासी कर ली गयी, लेकिन आज तक वहां हजारों रुपये का काम नहीं हुआ है. मनरेगा योजना के तहत किए जा रहे कार्यस्थल पर ना तो बोर्ड लगाया जाता है और ना ही कार्यस्थल का एनओसी लिया जाता है, उन्होंने बताया कि मनरेगा योजना में लूट-खसोट तो आम बात हो गयी है, लोग डर से योजना का खिलाफ करना नहीं चाहते हैं, क्योंकि उन्हें डर है कि जनप्रतिनिधि व पदाधिकारी मिलकर सरकारी काम में बांधा व रंगदारी मांगने जैसे संगीन मामले में फंसा सकते हैं. इस कारण कोई भी ग्रामीण लूट खसोट का विरोध करना नहीं चाहते हैं लेकिन बछ्वाड़ा प्रखंड के अन्तर्गत मनरेगा योजना से चलाए जा रहे योजना की जांच की जाय तो करोड़ों नही अरबो रूपये का घोटाला सामने आ सकता है.मामले में जिला ग्रामीण विकास अभिकरण बेगूसराय ने संज्ञान लेते हुए अपने पत्रांक 1501 व दिनांक 3/07/25 को जिला अंकेक्षण प्रबंधक सहायक अभियंता मनरेगा को जांच करने का निर्देश दिया है. उन्होंने अपने निर्देश में कहा है कि विशनपुर पंचायत के वार्ड संख्या 9 के शिव मंदिर के प्रांगण में मनरेगा योजना से किए गये अधूरे कार्य की जांच की जाय.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel