चेरियाबरियारपुर. मंझौल थाना क्षेत्र में चोरों ने एक बार फिर पुलिस को चुनौती देते हुए बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया है. थाना क्षेत्र के पंचायत दो के समीप रामशीष सिंह के पुत्र गुड्डू कुमार के घर का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने करीब डेढ़ लाख रुपये नकद और आठ भरी स्वर्ण आभूषण की चोरी कर ली . घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की. पीड़ित गुड्डू कुमार ने बताया कि वह कुछ दिन पहले अपने नानी गांव बखरी गया था. मंगलवार को जब वह लौटे तो देखा कि दरवाजे का ताला टूटा हुआ है. घर में प्रवेश करते ही ट्रंक का ताला भी टूटा मिला. जब जांच की गयी तो घर में रखे नकद रुपये और सोने के जेवर गायब मिले. उन्होंने बताया कि हाल ही में घर निर्माण के लिए पैसा जमा किया गया था जिसे चोरों ने चुरा लिया. घटना के बाद पीड़ित के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं इस मामले में मंझौल थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार ने बताया कि आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गयी है. बता दें कि मंझौल थाना क्षेत्र में बीते कुछ महीनों से चोरी की घटनाएं लगातार हो रही हैं जिससे आमजन के बीच भय का माहौल है. लोगों का कहना है कि यदि पुलिस ने जल्द इन घटनाओं का उद्भेदन नहीं किया तो कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा होना तय है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है