बेगूसराय. फुलवड़िया थाना क्षेत्र से जुड़े कई ऐसे चोरी की वारदात है, जिसका लंबे समय बीतने के बावजूद भी उद्द्भेद्न कर पाना पुलिस के लिए अब तक अबूझ पहेली बनी हुई है. कई वारदात पूर्व से अपने उद्दभेद्न के लिए कतारबद्ध पड़ी ही है कि फिर एक बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम देकर चोर भूमिगत हो गया. दरअसल, नगर परिषद् बरौनी क्षेत्र के वार्ड संख्या 21 निपनिया में अज्ञात चोरों ने अपने दुस्साहस का परिचय देते हुए घर में प्रवेश कर नकदी, जेवरात, दो बैग सहित एक मोबाइल ले उड़ा. इसकी जानकारी परिजनों को तब लगी जब वे लोग सोमवार की सुबह सोकर उठे और सामान गायब देख दंग रह गये. पीड़िता सीएचओ रिचा कुमारी ने फुलवड़िया थाना पुलिस से उक्त घटना के बारे में लिखित शिकायत की है. रिचा ने बताया कि मैं और मेरे पिता जी दोनों अलग-अलग कमरे में सोए हुए थे, जबकि मां दरवाजा पर गर्मी के कारण सोई हुई थी. किंतु अज्ञात चोर छत के ऊपर की मार्ग से चढ़ मेरे घर में प्रवेश कर मेरे कमरा की आलमीरा पर पड़े एक बैग, बेड पर रखे एक बैग, सोने की कान का बाली और दरवाजा पर सो रही मां के पास से एक मोबाइल लेकर नौ दो ग्यारह हो गया. चोरों ने दोनों थैलों से नकद लगभग ग्यारह हजार रुपये निकाल लिए और थैलों को छत पर यत्र-तत्र फेंक दिया जबकि मोबाइल ले लिया और उसके कवर को मोबाइल से निकाल छत पर ही फेंक दिया. जबकि थैलों में रखे डीएल सहित अन्य दस्तावेजों को थैले में छोड़ चोरी की घटना को अंजाम देते हुए चंपत हो गया. इस चोरी की घटना के बाद स्थानीय लोग भी सहमे हुए हैं. प्रबुद्ध जनों ने स्थानीय क्षेत्र में भी पुलिसिया गश्ती बढ़ाने की मांग पुलिस प्रशासन से की है. उद्दभेद्न नहीं होने से चोरों का मनोबल बढ़ा : चोरों की शातिर मस्तिष्क का अवलोकन करना अपने आप में एक पहेली है. हर सुरक्षा से लैस होने के बाबजूद भी चोर चोरी करने में संकोच भर नहीं करता और बिना किसी शोर शराबा का माहौल उत्पन्न किये बेखौफ होकर घर में प्रवेश कर हाथ साफ कर बैठता है. जिले में चोरी की एक से बढ़कर एक कई बड़ी मामले थाने में दर्ज हैं. लेकिन प्रायः चोरी की मामले का उद्द्भदेन कर पाना चुनौती बना पड़ा है या यूं कहें मामले को ठंडे बस्ते डाल दिया गया है. विगत दस जुलाई, 2022 की मध्य रात्रि निपनिया निवासी अभिषेक कुमार (सीए) के घर शातिर अज्ञात चोरों ने प्रवेश कर तकरीबन चालीस लाख रुपए की जेवरात, सबा लाख करीब नगदी लेकर भूमिगत हो गया. जिसका उद्द्भदेन तीन साल से अधिक बीतने के बावजूद भी पुलिस द्वारा संभव नहीं हो पाया है तो वहीं कुछ माह पहले पत्रकार विपिन कुमार मिश्र के मालती गांव स्थित घर में अज्ञात चोरों ने दस्तक दे लाखों रुपये नगदी को लेकर भूमिगत हो गये. जिस मामले में पुलिस द्वारा चोरों का ज्ञात कर पाना तो दूर आज तक सुराग भी नहीं मिल पाना यह रवैया पुलिसिया कार्यकलाप पर कई सवाल उत्पन्न कर रहा है. इलाके में बढ़ रही चोरी की घटना से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है