22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गोलीबारी मामले में संलिप्त मोनू सहित तीन बदमाश गिरफ्तार

स्थानीय थाने की पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही सदानंदपुर ढाला के समीप एनएच 31 स्थित जयंती पेट्रोल पंप पर घटित घटना का उद्वेदन कर दिया है.

बलिया. स्थानीय थाने की पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही सदानंदपुर ढाला के समीप एनएच 31 स्थित जयंती पेट्रोल पंप पर घटित घटना का उद्वेदन कर दिया है. साथ ही साथ घटना में संलिप्त तीन बदमाशों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं एक बदमाश अभी भी फरार चल रहा है, जिसकी भी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम के द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है. जबकि घटना में इस्तेमाल किये गये पिस्तौल, मैगजीन एवं गोली भी पुलिस के द्वारा बदमाशों के पास से बरामद कर लिया है. इस संबंध में रविवार को जारी प्रेसवार्ता में डीएसपी नेहा कुमारी ने बताया कि शनिवार की शाम एन एच 31 स्थित जयंती पेट्रोल पंप पर 10 रुपये देने को लेकर दो बदमाशों के द्वारा पंपकर्मियों को गाली-गलौज की गयी थी . कुछ देर बाद चार की संख्या में दो बाइक पर सवार बदमाश पंप पर पहुंचकर अचानक पंप कर्मी के साथ मारपीट शुरू कर दिया. साथ ही पंप पर तोड़फोड़ के साथ गोलीबारी भी की. इस घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस के द्वारा सीसीटीवी फुटेज एवं कर्मियों से पूछताछ के आधार पर बदमाशों की पहचान कर टीम बनाकर शनिवार की रात राहतपुर गांव में छापेमारी की गयी, जहां से कौशल किशोर सिंह के पुत्र मन्नु कुमार, रंजीत सिंह का पुत्र छोटू कुमार एवं राम तीरथ सिंह के पुत्र रजनीश कुमार उर्फ एलआइसी को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार किये गये अपराधियों के पास से घटना में प्रयुक्त एक पिस्तौल, दो मैगजीन एवं 7 जिन्दा कारतूस भी बरामद किये गये हैं. वही इस घटना में संलिप्त एक अपराधी फरार चल रहा है. जिसकी भी गिरफ्तारी के लिये छापेमारी की जा रही है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों में मन्नू कुमार का आपराधिक इतिहास रहा है. जिस पर कुल 9 आपराधिक मामले दर्ज हैं. जबकि कुछ दिन पूर्व ही वह जेल से बेल पर छूटकर बाहर आया था. सभी बदमाशों पर प्राथमिकी संख्या 227/25 दर्ज कर रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. प्रेस वार्ता के दौरान थानाध्यक्ष विकास कुमार राय भी मौजूद थे. :

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel