नावकोठी. विद्युत ऊर्जा चोरी रोकथाम हेतु विभागीय पदाधिकारी व कर्मियों द्वारा विभिन्न गांवों में छापामारी की गयी. छापामारी के क्रम में तीन लोगों द्वारा अवैध रूप से विद्युत ऊर्जा का उपयोग करते हुए पकड़ा गया.इनके विरूद्ध थाने में भारतीय विद्युत अधिनियम की धारा 135 एवं अन्य सुसंगत धारा के तहत प्राथमिकी दर्ज कराया गया.जेई नीरज कुमार ने बताया कि विभागीय निर्देश के आलोक में महेशवाड़ा के छोटू शर्मा के घरेलू परिसर में छापामारी के क्रम में पाया गया कि मीटर बायपास कर बिजली ऊर्जा का उपयोग किया जा रहा है.इससे नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड को तेरह हजार तीन सौ बयासी रूपये राजस्व की क्षति हुई है.वहीं इसी गाँव के धर्मेन्द्र कुमार के व्यवसायिक परिसर में छापामारी के क्रम में मीटर से पहले एक अलग से तार जोड़कर बिजली चोरी की जा रही है.इससे पंद्रह हजार चार सौ सत्तावन रूपये राजस्व की क्षति का आकलन किया गया है.नावकोठी के सोनू कुमार के यहाँ अड़तालीस हजार सात सौ अठासी रूपये बकाया रहने से बिजली संबंध विच्छेद कर दिया गया था.पूर्व का बकाया जमा किये बगैर इनके द्वारा अवैध रूप से बिजली ऊर्जा का उपयोग करते हुए पाया गया.इससे कुल एकसठ हजार नौ सौ बासठ रूपये बिजली राजस्व की क्षति का आकलन किया गया.छापामारी दल में जेइ नीरज कुमार के अलावे राम नरेश राय, संजय कुमार,मो अशरफ,चंदन कुमार आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है