22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

begusarai news : शराब बेचवाने के आरोप में टाइगर मोबाइल के तीन जवान धराये

begusarai news : बिहार में शराबबंदी है, शासन-प्रशासन शराब के खिलाफ एक्शन के बड़े-बड़े दावे कर रही है. लेकिन शराब की बिक्री पुलिस ही करवा रही है

बखरी. बिहार में शराबबंदी है, शासन-प्रशासन शराब के खिलाफ एक्शन के बड़े-बड़े दावे कर रही है. लेकिन शराब की बिक्री पुलिस ही करवा रही है. इसका खुलासा बेगूसराय में हुआ है.जब टाइगर मोबाइल के तीन जवानों को शराब की बिक्री कराने के आरोप में अपने ही थाना के हाजत में बंद कर दिया गया है. मामला बखरी थाना का है, फिलहाल पूरे मामले की जांच और गिरफ्तार में लिए गए टाइगर मोबाइल के तीनों जवान से पूछताछ की जा रही है. टाइगर मोबाइल के जवान नियाज आलम, चंदन कुमार एवं शशि कुमार की निशानदेही पर शराब कारोबारी राज कुमार साह, राजा कुमार, विकास कुमार एवं आनंद पासवान को भी गिरफ्तार किया गया है. शुक्रवार देर शाम बखरी थाना में आयोजित प्रेसवार्ता में डीएसपी कुंदन कुमार ने बताया कि बेगूसराय एसपी सर के दिशा निर्देश पर एक टीम बनाई गई. मेरे नेतृत्व में उक्त कार्रवाई किया गया है. उन्होंने बताया कि अहले सुबह सूचना मिली कि सलौना (बखरी) रेलवे स्टेशन के पास पिकअप पर लोड शराब मंगाया गया है, जिसकी डिलीवरी होनी है. सूचना मिलते ही बखरी थाना के पुलिस पदाधिकारी विक्रम कुमार एवं कुंदन कुमार टीम के साथ स्टेशन के समीप पहुंचे तो वहां टाइगर मोबाइल की गतिविधि संदिग्ध दिखा. इसके बाद शंका के आधार पर डायल-112 की बाइक से गश्ती करने वाले बखरी थाना में प्रतिनियुक्त टाइगर मोबाइल के जवान चंदन, शशि एवं नियाज को थाना पर लाकर पूछताछ की गयी. पूछताछ और मोबाइल की जांच में खुलासा हुआ कि ये लोग शराब कारोबारी से मिले हुए हैं. इनसे मिले इनपुट के आधार पर बखरी में चार अलग-अलग जगह से शराब कारोबारी राजकुमार साह, राजा कुमार, विकास कुमार एवं आनंद पासवान को पकड़ा गया. इन लोगों के पास से 22 लीटर देसी एवं तीन लीटर विदेशी शराब, 17500 नगद एवं 8 मोबाइल बरामद किया गया. टाइगर मोबाइल के जवान एवं शराब कारोबारी के मोबाइल की जांच की गई तो इसमें इनपुट मिल गया कि टाइगर मोबाइल की मिलीभगत से शराब का कारोबार हो रहा है. इसके बाद तीनों जवान को गिरफ्तार कर लिया गया. चारों तस्कर भी गिरफ्तार कर लिये गये हैं. टाइगर मोबाइल के जवानों को निलंबित करते हुए आगे की कानूनी कार्रवाई की जायेगी. इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. अनुसंधान में और भी बहुत कुछ खुलासा होने की संभावना है. सभी के बैकवर्ड एवं फारवर्ड लिंक खंगाले ले जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार शराब कारोबारी राजा कुमार के ऊपर तीन तथा राजकुमार शाह के ऊपर चार शराब और दहेज उत्प्रेरण के तहत मामला दर्ज है. मौके पर थानाध्यक्ष फैसल अहमद अंसारी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel