बेगूसराय. जिला स्तरीय क्रॉस बोर्ड प्रतियोगिता 2025 में जिले से तीन छात्रों का सलेक्शन हुआ है. जिसमें बीपी इंटर स्कूल से दो वहीं लक्ष्मी उदित नारायण प्लस टू सकरपुरा से एक का सलेक्शन हुआ है. बताते चलें कि लक्ष्मी उदित नारायण प्लस टू विद्यालय सकरपुरा के 12वीं कक्षा के छात्रा काजल कुमारी प्रथम स्थान पर रही. वहीं बीपी इंटर स्कूल के 12वीं कक्षा के छात्र सोनू कुमार दूसरे स्थान पर तथा अभिषेक कुमार तीसरे स्थान पर रहा. चयनित छात्र को 31 जुलाई को जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय में प्रशस्ति पत्र एवं इनाम की राशि दी जाएगी. बताते चलें कि क्रॉस बोर्ड प्रतियोगिता 2025 के लिए प्रतिभागियों को भाग लेने के लिए 25 जून से 5 जुलाई तक निर्धारित थी. पंजीकृत प्रतिभागियों हेतु 6 जुलाई से 9 जुलाई तक ऑनलाइन अभ्यास सत्र भी आयोजित की गई. इसके पश्चात 10 जुलाई से 25 जुलाई तक जिला स्तरीय क्रॉसवर्ड प्रतियोगिता ऑनलाइन आयोजित किया गया. जिसमें सफल प्रतिभागी को पुरस्कृत किया जाएगा. ज्ञात हो कि प्रथम स्थान आने वाले को8000 द्वितीय स्थान पर चयनित होने वाले को 6000 एवं तृतीय स्थान पर चयनित होने वाले को 4000 एक मेडल का वितरण किया जाएगा. उक्त जानकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी मनोज कुमार ने दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है