बखरी. बखरी नगर क्षेत्र के शकरपुरा चौक पर दो बाइकों की टक्कर में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घटना गुरुवार की सुबह होने की बात कही जा रही है. जहां बखरी पीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय रेफर कर दिया गया हैं.घायलों में खगड़िया जिला के बहादुरपुर गांव निवासी मो इसराफिल के 18 वर्षीय पुत्र मो तुफैल व जगमोहरा घाट निवासी आडवाणी राम का पुत्र अवधेश कुमार तथा एक अन्य युवक शामिल है.प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तीनों युवक अलग-अलग बाइक से थे.एक बहादुरपुर से बखरी तो दूसरा बखरी से शकरपुरा जा रहे थे. घटनास्थल पर सड़क के तीखे मोड़ के कारण एक दूसरे को नहीं देख सके थे. जिससे वे घटना का शिकार हो गए.परिजनों ने बताया कि अवधेश अपने ननिहाल शकरपुरा आया हुआ था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है