22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाबा हरिगिरिधाम में जलाभिषेक के लिए आज उमड़ेंगे कांवरिये

प्रथम सोमवारी पर हरिगिरिधाम गढ़पुरा में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ेगी. इसको लेकर प्रशासनिक तैयारी भी पूरी कर ली गई है.

गढ़पुरा. प्रथम सोमवारी पर हरिगिरिधाम गढ़पुरा में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ेगी. इसको लेकर प्रशासनिक तैयारी भी पूरी कर ली गई है. रविवार को एसडीएम सन्नी कुमार सौरभ, डीएसपी कुंदन, सीओ राजन कुमार एवं गढ़पुरा थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने हरिगिरिधाम का जायजा लिया. इस दौरान एसडीएम ने कच्छप गति से चल रहे पंडाल निर्माण, लाइटिंग, तोरण द्वार समेत विभिन्न कार्यों का समीक्षा किया एवं संवेदक को कड़ी फटकार लगाई. एसडीओ ने बचे हुए सभी कार्य अभिलंब पूरा करने का निर्देश संवेदक को दिया है. उन्होंने बताया कि अगर समय पर कार्य पूरा नहीं होता है तो संवेदक की राशि काटी जाएगी और इससे भी नहीं होगा तो ऐसे संवेदक को ब्लैकलिस्टेड कर दिया जाएगा. इधर धाम समिति को भी बताया गया है कि संवेदक से जो काम नहीं हो पता है उसे समिति स्तर से करवाया जाए जिसका राशि जिला से दिलवाया जाएगा. डीएसपी ने थानाध्यक्ष को सुरक्षा व्यवस्था को लेकिन आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है. दुसरी तरफ सेल्फ डिफेन्स एवं स्थानीय युवाओं को सुरक्षा व्यवस्था एवं श्रद्धालुओं के सहयोग में लगाने को कहा गया है.

नहीं होगी वीआइपी जलाभिषेक की व्यवस्था

बाबा हरिगिरिधाम में आने वाले श्रद्धालुओं एवं डाक बम के लिए किसी भी तरह से वीआइपी व्यवस्था नहीं रहेगी. एसडीएम ने बताया जो भी डाक बम एवं अन्य श्रद्धालु हरी गिरी धाम पहुंचेंगे हुए कतारबद्ध तरीके से बैरिकेडिंग होते हुए मंदिर तक जाएंगे. किसी के लिए कहीं से भी वीआइपी व्यवस्था नहीं है.

सुरक्षा में तैनात रहेंगे महिला व पुरुष पुलिसकर्मी

श्रावणी मेला के भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन के द्वारा बड़ी संख्या में पुलिस बल की भी प्रतिनियुक्ति की गई है. हरिगिरिधाम विकास समिति के अध्यक्ष सह बखरी एसडीओ सन्नी कुमार सौरभ ने बताया कि शिव भक्त श्रद्धालुओं के अप्रत्याशित भीड़ को देखते हुए दंडाधिकारी, मजिस्ट्रेट एवं बड़े पैमाने पर जिला पुलिस बल को तैनात किया गया है. इसमें महिला एवं पुरुष कांस्टेबल के अलावे जिले भर के विभिन्न थाने की पुलिस भी ड्यूटी हरिगिरिधाम गढ़पुरा में लगाई गई है. इसको लेकर डीसीपी ने सभी पुलिस कर्मियों की ब्रीफिंग भी किया. जहां-जहां जिन कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी उसे आवश्यक दिशा निर्देश भी सभी को दिया गया है.

स्केनर के माध्यम से भी दान दे सकेंगे श्रद्धालु

बाबा हरिगिरिधाम के नाम से क्यूआर कोड भी जेनरेट किया गया है. रविवार को बखरी एसडीएम ने क्यूआर कोड लांच किया. एसडीएम ने बताया कि पहले लोग दान पेटी में ही भगवान शिव को चढ़ावा दिया करते थे. डिजिटल सुविधा को देखते हुए इस बार बाबा के नाम का जो बैंक खाता भारतीय स्टेट बैंक गढ़पुरा में है उसी का क्यूआर कोड जनरेट किया गया है एवं जगह-जगह पर श्रद्धालुओं के दान देने के लिए लगाया गया है. एसडीएम सह मंदिर के अध्यक्ष सन्नी कुमार सौरभ ने मंदिर के विकास के लिए अधिक से अधिक लोगों को सहयोग करने की बात कही है.

23 वर्षों से प्रत्येक सोमवारी को आते हैं दंडी बम

बाबा के प्रति बढ़ते आस्था से मंदिर में श्रद्धालुओं की तादाद में दिन प्रतिदिन बढ़ोतरी होते जा रही है. इसी सिलसिले में गढ़पुरा पंचायत के धरमपुर निवासी गणपति चौरसिया ने मिशाल क़ायम किया है. श्री चौरसिया लगातार 23 वर्षों से सावन मास के प्रत्येक सोमवारी को दंड प्रणाम देते हुए बाबा हरिगिरिधान पहुंचते हैं एवं जलाभिषेक करने के बाद पूरे दिन मंदिर के गर्भ गृह में श्रद्धालुओं की सेवा में समर्पित रहते हैं. बताते चले कि करीब 2 किलोमीटर से अधिक दूरी तय कर वर्ष 2002 से ही ये हरिगिरिधाम को पहुंचते हैं. उन्होंने बताया कि भगवान भोले की कृपा एवं उनके आशीर्वाद से ही हम यह काम कर पाते हैं. निश्चित ही यहां बाबा का बहुत बड़ा यस है जिसके कारण इतनी बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंच रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel