बलिया. स्थानीय पुलिस के द्वारा शनिवार की रात छापेमारी कर टॉप 10 में शामिल 25 हजार के इनामी अपराधी को पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया गया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष विकास कुमार राय ने बताया कि शनिवार की रात छापेमारी कर थाना क्षेत्र के ताजपुर पंचायत अंतर्गत गोखलेनगर विष्णुपुर निवासी टॉप 10 अपराधियों की सूची में शामिल कुख्यात अपराधी जनार्दन कुंवर के पुत्र जीवेश कुंवर को गिरफ्तार किया गया है. इस पर स्थानीय थाने में हत्या, हत्या का प्रयास, आर्मस एक्ट,रंगदारी एवं बलात्कार का प्रयास सहित कुल नौ मामले दर्ज हैं, जिसमें वह काफी दिनों से फरार चल रहा था. कई जघन्य अपराध को लेकर उसकी गिरफ्तारी के लिये पुलिस विभाग के द्वारा इनाम भी घोषित किया गया था. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार जीवेश कुंवर को रविवार को न्याय हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है