नावकोठी. प्रखंड के एपीएस प्लस टू स्कूल में प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों के इको क्लब संचालकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण गुरूवार को दिया गया.इसमें प्रखंड के विभिन्न मिडिल, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक शामिल हुए. कार्यक्रम का उदघाटन बीइओ अनिल कुमार चौधरी, प्रभारी प्रधानाध्यापक गणेश झा ने संयुक्त रूप से किया.उन्होंने कहा कि इको क्लब पर्यावरण जागरूकता और संरक्षण से संबंधित होती हैं.इसमें छात्रों को पर्यावरण के महत्व और जिम्मेदारी के बारे में शिक्षित करना, वृक्षारोपण, कचरा प्रबंधन, जल संरक्षण, और विभिन्न पर्यावरण संबंधी अभियानों में शामिल करना शामिल है.सभी शिक्षकों से उन्होंने कहा कि विद्यालयों में इको क्लब को क्रियाशील बनाना है तथा प्रत्येक शनिवार को क्लब के माध्यम से छात्रों को पर्यावरण जागरूकता, वृक्षारोपण, कचड़ा प्रबंधन,जल संरक्षण तथा इससे जुड़ी प्रतियोगिताओं को आयोजित करने का निर्देश दिया गया.प्रशिक्षक उत्क्रमित मध्य विद्यालय चक्का के शिक्षक संजीत कुमार ने कहा कि बच्चों को पर्यावरण के मुद्दे जैसे प्रदूषण, जलवायु परिवर्तन तथा जैव विविधता की जानकारी देनी चाहिए.साथ ही स्कूल परिसर और आसपास के क्षेत्रों में पेड़ लगाना, छात्रों को वृक्षों के महत्व के बारे में बताना चाहिए.छात्रों को कचरा अलग-अलग करने, पुन: उपयोग करने, और कम करने के लिए प्रोत्साहित करना भी शिक्षकों की जिम्मेदारी है.जल संरक्षण, स्वच्छता अभियान छात्रों को पर्यावरण-संबंधी विषयों पर वाद-विवाद, निबंध, चित्रकला, और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करना भी इको क्लब की गतिविधियां हैं.छात्रों को समुदाय में पर्यावरण संरक्षण गतिविधियों में शामिल करना, जैसे कि सफाई अभियान, और जागरूकता कार्यक्रम की जानकारी दी गयी. मौके पर संतोष कुमार साह,प्रकाश कुमार,अमित कुमार,अजीत कुमार,अंकित यादव,आलोक, ममता,कोमल दास आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है