बेगूसराय. शहर के राज दरबार उत्सव हॉल में एबीवीपी के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जीडी कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ रामकुमार सिंह की श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य रूप से बिहार सरकार के भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री संजय सरावगी उपस्थित थे. इस मौके पर उन्होंने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि डा रामकुमार सिंह का जीवन सादगी से भरा था. पार्टी से लेकर प्राचार्य की कुर्सी तक अनुशासन के साथ काम किया. उनके व्यक्तित्व व कृतित्व से हम सबों को सीखने की जरूरत है. इस मौके पर विद्यार्थी परिषद के क्षेत्रीय संगठन मंत्री रहे शिव नारायण जी, प्रांत संगठन मंत्री राकेश मौर्य, जिला संघ चालक मनोरंजन प्रसाद वर्मा, स्व डा रामकुमार सिंह की धर्मपत्नी डॉ स्वप्ना चौधरी, सत्यदेव कुमार सहित 200 से अधिक नए पुराने कार्यकर्ता उपस्थित रहे .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है