भगवानपुर. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत दामोदरपुर पंचायत में आशा कार्यकर्ताओं की चयन प्रक्रिया को लेकर पंचायत भवन परिसर में मुखिया राज कुमारी देवी की अध्यक्षता में आमसभा का आयोजन किया गया. इस अवसर पर उपस्थित पंचायत सचिव मनोज कुमार सिंह ने चयन प्रक्रिया के सारे नियमों को पढ़ कर उपस्थित लोगों सहित अभ्यार्थियों को सुनाते हुए चयन प्रक्रिया की शुरुआत की गई. जिसमें वार्ड संख्या अठारह और वार्ड संख्या उन्नीस में आशा चयन प्रक्रिया की शुरुआत की गई. जिसमें वार्ड संख्या अठारह से पांच आवेदन प्राप्त हुआ. जिसमें मोहम्मद इरशाद की पत्नी शहाना खातून का चयन किया गया, वहीं वार्ड संख्या उन्नीस से दो आवेदन प्राप्त हुआ, जिसमें राजेश कुमारी चौधरी की पत्नी रेणु कुमारी का चयन किया गया. चयन प्रक्रिया के बाद सभी लोगों ने एक साथ ध्वनि मत से समर्थन किया. इस दौरान मुखिया राज कुमारी देवी ने कहा कि इस चयन प्रक्रिया में सभी सरकारी नियमों के तहत आमसभा का आयोजन कर पारदर्शिता के साथ चयन प्रक्रिया पूरी की गई. चयनित सभी आशा कर्मियों को उज्जवल भविष्य की कामना करती हूँ. उक्त मौके पर मुखिया प्रतिनिधि उपेंद्र सहनी, अनिल कुमार सहनी, स्वच्छता पर्यवेक्षक शशि भूषण कुमार, वार्ड सदस्य नफीसा खातून, सुरेश पासवान, मो0 मुस्तफा, मोहम्मद फिरोज, मो0 कैफ़ी, वाहिद अख्तर, मोहम्मद मोहसिन, मोहम्मद लाडले सहित दर्जनों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है