22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बकरियों के लिए चारा लाने गयी दो किशोरियों की पानी भरे गड्ढे में डूबने से मौत

थाना क्षेत्र अंतर्गत खांजहांपुर पंचायत के वार्ड नंबर 16 सूरजनगर निवासी दो किशोरियों के पानी भरे गड्ढे में डूबने से मौत के बाद सनसनी फ़ैल गयी.

चेरियाबरियारपुर. थाना क्षेत्र अंतर्गत खांजहांपुर पंचायत के वार्ड नंबर 16 सूरजनगर निवासी दो किशोरियों के पानी भरे गड्ढे में डूबने से मौत के बाद सनसनी फ़ैल गयी. मृत किशोरियों की पहचान मो फखरूद्दीन की 14 वर्षीया पुत्री सूफी सुल्ताना एवं मो फिरोज की 13 वर्षीया पुत्री रौनक खातून हुई है. हादसे की सूचना पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ साथ सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ हादसा स्थल पर पहुंच गई तथा शव को गड्ढे से निकालने में जुट गई. इस दौरान ग्रामीणों के द्वारा अंचलाधिकारी को फोन लगाया गया. परंतु उनका सरकारी नंबर पर फोन स्विच ऑफ बता रहा था. ग्रामीणों की मानें तो अंचलाधिकारी का फोन स्विच ऑफ बताने के बाद लोगों ने अंचल नाजिर को फोन लगाया. परंतु अंचल नाजिर के मोबाइल फोन पर बार-बार घंटी बजने के बाद भी फोन कॉल रिसीव नहीं किया गया. जिससे स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ साथ ग्रामीण आक्रोशित दिखे. हालांकि काफ़ी मशक्कत के बाद लोगों ने दोनों किशोरियों को गड्ढे से बाहर निकालने में सफलता पायी, जिसके बाद दोनों को उठाकर सीएचसी चेरियाबरियापुर पहुंचे. परंतु चिकित्सकों ने जांच पड़ताल के उपरांत दोनों को मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है उक्त हादसा घर से लगभग 01 किलोमीटर पूरब गर्रा नहर स्थित एक गड्ढे में हुई है. परिजनों के अनुसार दोनों किशोरी घर से बकरियों के लिए चारा का प्रबंध करने निकली थी. इस दौरान बारिश के सबब पानी भरे गड्ढे में गहराई का पता नहीं चल पाया तथा दोनों किशोरी जेसीबी से मिट्टी कटाई के बाद बने लगभग 20 फूट गहरे गड्ढे में समा गई. वहीं हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. थानाध्यक्ष सुबोध कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया. वहीं उक्त हादसे पर गहरा दुःख प्रकट करते हुए पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि प्रमोद कुमार महतो, जिला परिषद सदस्य संजीव शर्मा, पंसस श्रवण सहनी, राजद नेता मो शाहबुद्दीन सहित अन्य दर्जनों जनप्रतिनिधियों ने पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया तथा स्थानीय प्रशासन से आपदा के तहत मृतक किशोरी के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel