बेगूसराय.
वैश्य पोद्दार महासभा की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक सोमवार को बेगूसराय में आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष मंजूवाला पोद्दार ने की, जबकि संचालन प्रदेश महासचिव पंकज कुमार पोद्दार ने किया. बैठक में वैश्य पोद्दार समाज की सामाजिक, राजनीतिक, शैक्षणिक एवं आर्थिक स्थिति को लेकर चर्चा हुई. प्रदेश अध्यक्ष मंजूवाला पोद्दार ने कहा कि वैश्य पोद्दार समाज आज भी उपेक्षित है. राज्य सरकार की सूची में इस जाति का नाम है, लेकिन केंद्र की जातीय सूची में इसे शामिल नहीं किया गया है. उन्होंने कहा कि किसी भी सरकार ने अब तक इस समाज की समस्याओं की अनदेखी की है. बैठक को संबोधित करते हुए समाज के वरिष्ठ नेता अनिल देव ने कहा कि स्वजाति के लोगों को एकजुट होकर एक बैनर के नीचे संगठित प्रयास करने होंगे. युवाओं से आह्वान किया गया कि वे आगे आएं और समाज को नयी दिशा दें. उन्होंने कहा कि जिस दिशा में युवाओं की सोच जाती है, वहीं समाज और देश का भविष्य तय होता है. महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष नीलम पोद्दार ने शिक्षा को समाज के विकास का सबसे बड़ा हथियार बताया. उन्होंने कहा कि वैश्य पोद्दार समाज को आगे बढ़ाने के लिए शिक्षा को प्राथमिकता देना होगा. युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष धर्मवीर पोद्दार ने कहा कि अपने अधिकारों के प्रति जागरूकता जरूरी है. इसके लिए अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक जागरूकता पहुंचानी होगी. बैठक को उपेंद्र नारायण पोद्दार, अरुण कुमार पोद्दार, अशोक कुमार पोद्दार, कुमार गौरव पोद्दार, चंदन कुमार मधुकर, ललिता पोद्दार, चंचल पोद्दार एवं चंद्रप्रकाश पोद्दार समेत कई नेताओं ने संबोधित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है