22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिजली कंपनी के एसडीओ के चालक का रुपये के लेनदेन का वीडियो हुआ वायरल

विगत दो दिनों से बलिया के बिजली विभाग के सहायक अभियंता का ओडियो एवं उनके निजी चालक का अनुमंडल क्षेत्र के एक विद्युत उपभोक्ता से रिश्वत के नाम पर 80 हजार रूपये के लेन-देन का मामला वायरल होने के बाद यह तुल पकड़ते जा रहा है.

बलिया. विगत दो दिनों से बलिया के बिजली विभाग के सहायक अभियंता का ओडियो एवं उनके निजी चालक का अनुमंडल क्षेत्र के एक विद्युत उपभोक्ता से रिश्वत के नाम पर 80 हजार रूपये के लेन-देन का मामला वायरल होने के बाद यह तुल पकड़ते जा रहा है. इसको लेकर स्थानीय जाप कार्यकर्ताओं ने बलिया एसडीओ तरनिजा एवं जिलाधिकारी से अॉडियों एवं वीडियो की जांच कर दोषी पर नियम संगत कार्रवाई की मांग की है. लेकिन किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं होने पर बुधवार को जाप नेताओं ने बलिया बाजार स्थित जाप नेता राजकुमार प्रसाद के आवास पर बैठक कर जिला प्रशासन से दोषी विद्युत विभाग के एसडीओ एवं उनके चालक पर कार्रवाई करने की मांग की है. साथ ही बैठक में जाप कार्यकर्ताओं ने निर्णय लेते हुये कहा कि अगले 24 घंटा में वीडियो एवं ऑडियो के आधार पर दोषी पर कार्रवाई नहीं होती है तो जाप कार्यकर्ता चरण बद्ध आंदोलन को मजबूर होंगे. जाप नेता राजकुमार प्रसाद ने बताया कि विद्युत विभाग के एसडीओ द्वारा अपने चालक के माध्यम से उपभोक्ता से रिश्वत के नाम पर 80 हजार रूपये की लेनदेन की है. साथ ही ऑडियो में भी की गई बातचीत में यह दर्शाता है कि एसडीओ उपभोक्ता को चोरी पकडे जाने पर जुर्माना करने के बजाय रिश्वत लेकर छोड़ दिया. उन्होंने कहा कि जब अनुमंडल के आला अधिकारी ही इस तरह के भ्रष्टाचार के आकंठ में डूबे रहेंगे तो निचले अधिकारियों को कौन रोक सकता है. हालांकि इस वायरल वीडियो एवं ऑडियो का प्रभात खबर पुष्टि नहीं करती है. यह तो जांच का विषय है कि वायरल ऑडियो एवं वीडियो किनके हैं और इसमें कितनी सत्यता है. बैठक में राजकुमार प्रासाद, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि सुमित कुमार यादव, वार्ड पार्षद अविनाश कुमार, मो सोहेल, नीतीश कुमार, अमित कुमार, पियुष कुमार उद्देश्य, अजय कुमार शर्मा, मनीष शर्मा, वरूण कुमार, नीतीश कुमार, दीपक शर्मा, विशाल कुमार, लक्ष्मण शर्मा, लक्ष्मण पासवान, शत्रुघ्न साह आदि मौजूद थे.

कहते हैं सहायक अभियंता

मेरे लगाया जा रहा आरोप पूरी तरह से निराधार है. न वह गाडी़ सरकारी है और न ही चालक ही सरकारी है. अब चालक किससे बात करता है. कहां जाता है इसकी जानकारी मुझे नही है. न मेरा वीडियो है और न ही मेरा ऑडियो है. जाप नेताओं के द्वारा मेरे ऊपर दबाव बनाया जा रहा है. जाप नेता सुमित कुमार के द्वारा अपने परिचित के माध्यम से मामला खत्म करने के नाम पर मुझसे 1 लाख 50 हजार रूपये की मांग की गयी.

उमाशंकर कुमार, सहायक अभियंता, बिजली विभाग, बलिया

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel