बेगूसराय. वीरपुर थाना क्षेत्र की पुलिस पर अभियुक्तों के मेल में आकर झूठे मुकदमे में फंसाने के खिलाफ न्याय की गुहार लगाने के लिए समाहरणालय के दक्षिणी द्वार पर तीन अलग-अलग पीड़ित परिवारों ने अपने पूरे परिवार के साथ संयुक्त रूप से न्याय की मांग के साथ अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू की है. वहीं दूसरी पीड़िता असगरी खातून ने अनुमंडल पदाधिकारी को पत्र में बताया कि वीरपुर थाना द्वारा कांड संख्या 40/25 के हत्यारे अभियुक्त के मेल में आकर झूठी व मनगढंत आवेदन लिखकर कांड संख्या 41/25 का फर्जी मुकदमा में मुझे व 11 नामजद गांव के अलग-अलग निर्दोष लोगों को व अन्य 40-50 अज्ञात ग्रामीण को फंसाकर प्रताड़ित किया जा रहा है.
वीरपुर थाने की पुलिस पर लगाया आरोप, न्याय की लगायी गुहार
पूरे परिवार व निर्दोष नामजदों के लिए जिला प्रशासन से समुचित न्याय की गुहार लगाती हूं. तीसरी पीड़िता पूर्व वार्ड पार्षद वार्ड नंबर 13 गेनहरपुर पंचायत की अजमेरी खातून ने भी वीरपुर थाना पर परिवार को फर्जी मुकदमे में फंसाने का आरोप लगाया है. अजमेरी खातून ने बताया कि कांड संख्या 35/25 के अभियुक्त के मेल में आकर अभियुक्त के मां से झूठी व मनगढंत आवेदन लेकर कांड संख्या 36/25 फर्जी मुकदमा में पूरे परिवार को फंसाकर प्रताड़ित किया जा रहा है. समुचित न्याय के लिए हमलोग भूख हड़ताल कर अनुमंडल पदाधिकारी से गुहार लगा रहे हैं. वीरपुर थाना क्षेत्र के बड़हरा निवासी रामेश्वर महतो ने भी बताया कि वीरपुर थानाध्यक्ष द्वारा कांड संख्या 12/25 के अभ्युक्त के मेल में आकर अभियुक्त के मां से झूठी व मनगढंत कां संख्या 14/25 का फर्जी मुकदमा में पूरे परिवार को फंसाकर प्रताड़ित किया जा रहा है. हम पूरे परिवार वास्तविक दोषियों की गिरफ्तारी व दोषी पुलिसकर्मियों पर विभागीय व कानूनी कारवाई की मांग करते हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है