22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

संजात पंचायत सरकार भवन का निर्माण शुरू करने के लिए ग्रामीणों ने किया हंगामा

प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत संजात पंचायत के हरिचक गांव स्थित निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन का निर्माण कार्य अस्थायी रूप से बंद होने की वजह से निर्माण कार्य स्थल पर हरिचक के सैकड़ों ग्रामीणों ने गुरुवार को प्रशासन के विरोध में जमकर हंगामा किया.

भगवानपुर. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत संजात पंचायत के हरिचक गांव स्थित निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन का निर्माण कार्य अस्थायी रूप से बंद होने की वजह से निर्माण कार्य स्थल पर हरिचक के सैकड़ों ग्रामीणों ने गुरुवार को प्रशासन के विरोध में जमकर हंगामा किया. आक्रोशित ग्रामीणों का कहना है कि हरिचक गांव में पंचायत सरकार भवन का चल रहे निर्माण कार्य का रोक लगाने के कारण हमलोग आज आंदोलन की राह पर आ चुके हैं. लोगों का कहना है कि हरिचक गांव में ही संजात पंचायत सरकार भवन का निर्माण हो. लोगों ने कहा कि रुके हुए निर्माण कार्य का अविलंब निर्माण कार्य शुरू किया जाये, नहीं तो हमलोग चरणबद्ध तरीके से आंदोलन के लिए बाध्य हैं. वहीं इसकी जानकारी मिलने पर स्थानीय विधायक सह खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता ने हरिचक गांव स्थित निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन कार्य स्थल पर पहुंच कर आक्रोशित ग्रामीणों को समझा बुझा कर तत्काल मामले को शांत करवाए. उन्होंने कहा कि तेघड़ा एसडीएम के द्वारा तत्काल पांच दिनों के लिए निर्माण कार्य का रोक लगाया गया है, संजात व हरिचक गांव के प्रतिनिधियों के साथ बैठ कर मामले को शांत करवा कर पुनः निर्माण कार्य शुरू करवाया जाएगा. उन्होंने कहा कि संजात के लोगों को भी असंतुष्ट नहीं किया जायेगा, उनके लिए भी सरकार अपना योजना लेकर आ गयी है, इसलिए दोनों पक्ष शांति बनाये रखें.

हरिचक गांव के ग्रामीणों ने प्रखंड व अंचल कार्यालय के समक्ष दिया धरना

वहीं दूसरी ओर हरिचक गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने गुरुवार को दोपहर के ढाई बजे से प्रखंड सह अंचल कार्यालय के समक्ष हो हंगामा करते हुए एक दिवसीय धरना पर बैठ गये. धरना धरना का नेतृत्व कर रहे संजात के पूर्व मुखिया बनारसी सहनी व पूर्व प्रमुख ओरशील पासवान का कहना है कि हरिचक गांव में चल रहे पंचायत सरकार भवन का निर्माण कार्य अतिशीघ्र शुरू किया जाये, अन्यथा हमलोग अनिश्चितकालीन आमरण अनशन पर बैठ जायेंगे. मौके पर पूर्व प्रमुख ओरशील पासवान, पूर्व मुखिया बनारसी सहनी, पूर्व पसंस अमरेंद्र किशोर सहनी, वार्ड सुजीत मालाकार, रामाधार यादव, बाबूलाल ठाकुर, प्रमिला देवी, राजेश यादव, कृष्ण भगवान सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel