22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए ग्रामीणों ने थाने का घेराव कर किया प्रदर्शन

पंचवीर निवासी 72 वर्षीय वृद्ध महिला सबिया खातून की निर्मम हत्या के विरोध में पंचवीर युवा संघर्ष मोर्चा पंचवीर के बैनर तले ग्रामीणों ने शनिवार को प्रखंड मुख्यालय पर रोषपूर्ण प्रदर्शन किया.

साहेबपुरकमाल. पंचवीर निवासी 72 वर्षीय वृद्ध महिला सबिया खातून की निर्मम हत्या के विरोध में पंचवीर युवा संघर्ष मोर्चा पंचवीर के बैनर तले ग्रामीणों ने शनिवार को प्रखंड मुख्यालय पर रोषपूर्ण प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में शामिल लोगों ने थाना का घेराव करते हुए पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. प्रखंड कार्यालय के मुख्य द्वार पर धरना प्रदर्शन कर बीडीओ को मांग पत्र सौंपा. प्रदर्शकारियों ने सबिया खातून के हत्यारे को शीघ्र गिरफ्तार करो और त्वरित विचारण के माध्यम से दोषी को फांसी की सजा दो का नारा बुलंद किया. विशाल धरना को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि एक गरीब और निः सहाय वृद्ध महिला की जिस निर्मम तरीक़े से हत्या की गयी है वह दरिंदगी है और उस दरिंदों को कड़ी सजा मिलनी चाहिये. वक्ताओं ने कहा कि पुलिस ने इस हत्याकांड में छह लोगों को नामजद कर दो महिला आरोपी को तो गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, लेकिन हत्या के नौ दिन बाद भी इस कांड के मुख्य आरोपी अब भी फरार है, जो पुलिस की शिथिलता है. जो काफी दुखद और निंदनीय है. धरना के अंत में एक शिष्टमंडल बीडीओ से मिलकर एक मांगपत्र समर्पित किया. जिसमे थाना कांड सं 141/25 के सभी आरोपियों को अबिलंब गिरफ्तार करने, आरोपियों को त्वरित विचारण के माध्यम से सजा दिलाने, इस कांड में साहेबपुरकमाल थाना की पुलिस की शिथिलता संदेह पैदा कर रहा है, इसलिए पुलिस की भूमिका की जांच करने और निश्चित समय सीमा के अंदर कार्रवाई कराना सुनिश्चित करने की मांग की गयी. साथ ही मांग पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने पर पंचवीर युवा संघर्ष मोर्चा अपना आंदोलन और तेज करने की चेताबनी भी दिया .इस मौके पर भगत सिंह यूथ फाउंडेशन के निदेशक शाहिद इकबाल अतहर, अध्यक्ष मो हसन, बालेश्वर आजाद,शंभु सिंह, रविकांत सिंह, वाहिद हुसैन, मौलाना मोअज्जम, रामप्रवेश कुमार, मो नाजिस, पूर्व मुखिया नंदकिशोर प्रसाद सुमन, पूर्व मुखिया ललिता देवी, मुखिया प्रतिनिधि मो नासीर उद्दीन, मो माजिद, मो नाजिम, मो सरवर, अंजर, दानिश, मो रहमान, मो इंजमाम सहित सैकड़ों महिला और पुरूष शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel