22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Begusarai News : अपराधियों का ग्रामीणों ने किया विरोध, हथियार बरामद, अपराधी फरार

सिंघौल थाना क्षेत्र के इटवा में फायरिंग के प्रयास मामले में पुलिस ने एक कट्टा बरामद किया है.

बेगूसराय. सिंघौल थाना क्षेत्र के इटवा में फायरिंग के प्रयास मामले में पुलिस ने एक कट्टा बरामद किया है. इस बात की जानकारी एसपी मनीष ने दी. इस संबंध में एसपी ने बताया कि इटवा में तीन व्यक्तियों के द्वारा गुंजन सिंह के ऊपर फायरिंग का प्रयास किया गया जिसमें ग्रामीणों के द्वारा एक अपराधी से हथियार छीन कर रखा गया. इस घटना की जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस को दी. घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने देशी कट्टा को बरामद कर लिया है साथ ही एक मिस फायर कारतूस को भी बरामद किया गया है. घटनास्थल पर जब पुलिस ने पीड़ित से पूछताछ की तो बताया गया कि खाना खाकर सोने जा रहे थे इसी दौरान गांव के ही किशोर तांती, मनोहर कुमार एवं राहुल कुमार मेरे तरफ आकर फायरिंग का प्रयास किया गया. जब हमने हल्ला करना शुरू किया तो आसपास के लोग जुटने लगे. इसी दौरान सभी भागने लगे. ग्रामीण के सहयोग से एक कट्टा एवं एक मिस फायर कारतूस बरामद किया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी है. इस घटना को लेकर इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है.

बखरी में उपद्रव मामले में एक और आरोपित गिरफ्तार

बखरी. झाबर मोटिया के शव को रखकर जाम करने व पुलिस से मारपीट के मामले में पुलिस ने आरोपित चंदन साह को गिरफ्तार किया है. वह बखरी निवासी श्रवण साह का पुत्र है. थानाध्यक्ष फैसल अहमद अंसारी ने बताया कि आरोपित ने गुरुवार को कर्पूरी चौक पर शव रखकर सड़क जाम किया और पुलिस से गाली-गलौज व हाथापाई की थी. इस मामले में पांच आरोपित पहले ही जेल भेजे जा चुके हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel