बलिया. प्रखंड क्षेत्र के भवानंदपुर पंचायत अंतर्गत शिवनगर गांव में विगत वर्ष हुए कटाव निरोधक कार्य में छुटे हुए कार्यों की मरम्मत की मांग को लेकर मंगलवार को स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा गंगा किनारे एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया. धारना का नेतृत्व स्थानीय ग्रामीण सह जदयू कार्यकर्ता सुरेंद्र पोद्दार ने किया. ग्रामीणों के द्वारा विगत वर्ष कराये गये कटाव निरोधक कार्य में जहां-तहां बाढ़ से हुए नुकसान व मरम्मती कार्य चलाने की मांग की गयी. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे स्थानीय विधायक सत्तानंद संबुद्ध उर्फ ललन यादव के द्वारा जल संसाधन विभाग के सहायक अभियंता दीपक कुमार से बातचीत कर बाढ़ के दौरान हुए नुकसान वाले स्थान पर बाढ़ संघर्षात्मक कार्य चलाने का निर्देश दिया गया जिस पर सहायक अभियंता दीपक कुमार के द्वारा चल रहे कटाव निरोधक कार्य के खत्म होने के बाद शिवनगर डीह के पास बाढ़ के दौरान नुकसान हुए स्थानों पर बाढ़ संघर्षात्मक कार्य चलाने का आश्वासन दिया गया. विधायक एवं जल संसाधन विभाग के सहायक अभियंता द्वारा आश्वासन पर धरना समाप्त हुआ. बताया जाता है कि विगत वर्ष शिवनगर एवं टिटहियां टोला के समीप कटाव निरोधक कार्य जल संसाधन विभाग के द्वारा चलाये गये थे. जिस कार्य में कई जगहों पर बाढ़ के समय नुकसान भी हुआ था. जिसमें इस वर्ष जल संसाधन विभाग के द्वारा टेंडर निकालकर पुनः कटाव निरोधक कार्य कराये गये थे. जिसमें बाढ़ के समय कई स्थानों पर गंगा की तरफ कार्य नुकसान हुए हैं जिसकी मरम्मत की मांग ग्रामीणों के द्वारा की जा रही थी. विधायक सत्तानंद संबुद्ध ने बताया कि विगत वर्ष कराये गये कटाव निरोधक कार्य में कुछ स्थानों पर बाढ़ के दौरान कार्य को नुकसान हुआ है. हालांकि ज्यादा नुकसान वाले स्थान पर विभाग द्वारा टेंडर निकालकर कार्य को पूरा किया जा रहा है. वहीं नुकसान वाले स्थान पर कटाव निरोधक कार्य खत्म होने के बाद कार्य विभाग द्वारा किया जायेगा. उन्होंने ग्रामीणों को भरोसा दिलाते हुये कहा कि किसी भी सूरत में गांव को काटने नहीं दिया जायेगा. मौके पर ग्रामीण सुरेंद्र पोदार, विजय कुमार पासवान, रामानंद पासवान, कमली भगत, रामाकांत पासवान, गिरधारी साह सहित कई ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है