साहेबपुरकमाल. थाना क्षेत्र के मल्हीपुर घाट पर गंगा नदी में स्नान करने के दौरान नदी का तेज बहाव की चपेट में आ जाने से एक युवक की नदी में डूब जाने से मौत हो गयी. उसकी पहचान बलिया थाना क्षेत्र के दनौली फुलवरिया पोखड़िया गोढ़ी टोला वार्ड 2 निवासी अशोक सहनी के 18 वर्षीय पुत्र गोलू कुमार के रूप में हुई है. सूचना मिलते ही मल्हीपुर ओपी थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गयी और सीओ के निर्देश पर स्थानीय गोताखोर हितेश कुमार की टीम भी शव की खोजबीन शुरू की. छोटी नाव से शव की खोजबीन के दौरान नदी की तेज धार में नाव असंतुलित होकर डूबने लगी. जिसे किसी तरह बचा लिया गया. बताया जाता है कि बलिया पोखड़िया निवासी रिशु कुमार अपने दोस्त गोलू कुमार और मनीष कुमार के साथ शुक्रवार को मोबाइल खरीदने बलिया बाजार गया था, जहां मोबाइल खरीदने के बाद तीनों दोस्त एक साथ गंगा स्नान करने बाइक से मल्हीपुर घाट पहुंचा और गोलू ने स्नान करने से मना कर दिया और वह घाट किनारे सीढ़ी पर बैठ गया. मनीष और रिशु ने कपड़ा और मोबाइल गोलू को रखने देकर नदी में स्नान करने लगा. इसी बीच गोलू भी अचानक कपड़ा खोलकर बिना किसी के बताये नदी में कूद गया. नदी में तेज धार होने के कारण वह उसकी चपेट में आ गया और डूब गया. घाट पर मौजूद लोगों ने बताया कि लड़का जब कूदा तो वह ऊपर नहीं आया और कुछ दूर आगे एक बार उसका हाथ का कुछ भाग दिखायी दिया. उसके बाद वह लापता हो गया. स्थानीय लोगों के अनुसार रील बनाने के चक्कर में यह घटना हुई है. डूबने की खबर मिलते ही गोलू के परिवार में कोहराम मच गया. घाट पर पहुंचे परिजन और ग्रामीणों ने बताया कि गोलू 10 बजे दिन में सोकर उठा और घर मे किसी बिना बताए ही साथी के दबाव में आकर पहले बलिया फिर गंगा घाट पर पहुंच गया. सीओ संतोष कुमार ने बताया कि नदी में तेज परवाह की वजह से गोताखोर शव को बरामद करने में सफल नहीं हो पाया है, इसलिए एनडीआरएफ टीम को मंगाया जा रहा है. शव की खोजबीन जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है