24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एनकाउंटर में ढेर डब्लू यादव की जेल में बंद पत्नी कड़ी सुरक्षा में श्राद्धकर्म में लेगी भाग

अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सुशांत कुमार की अदालत ने साहेेबपुरकमाल थाना कांंड संख्या 149/ 2025 की सुनवाई करते हुए मृतक डब्लू यादव की जेल में बंद पत्नी सीता देवी की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए न्यायालय ने बेगूसराय जेल अधीक्षक को निर्देश जारी की.

बेगूसराय. अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सुशांत कुमार की अदालत ने साहेेबपुरकमाल थाना कांंड संख्या 149/ 2025 की सुनवाई करते हुए मृतक डब्लू यादव की जेल में बंद पत्नी सीता देवी की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए न्यायालय ने बेगूसराय जेल अधीक्षक को निर्देश जारी की. आपको बता दें कि बेगूसराय का इनामी अपराधी डब्लू यादव को उत्तर प्रदेश में पुलिस एनकाउंटर में यूपी पुलिस और बिहार पुलिस की संयुक्त ऑपरेशन में मार गिराया गया. मृतक डब्लू यादव की पत्नी सीता देवी एक मामले में बेगूसराय जेल में बंद है. मृतक डब्लू यादव की पत्नी काराधीन सीता देवी ने न्यायालय में आवेदन देकर मृतक डब्लू यादव का श्राद्ध कर्म कराने के लिए 10 दिनों की अंतरिम जमानत की मांग की थी. आरोपित सीता देवी की ओर से अधिवक्ता अमिताभ कुमार ने न्यायालय में पक्ष रखा. न्यायालय ने अंतरिम जमानत की मांग को खारिज कर दिया परंतु न्यायालय ने बेगूसराय जेेल अधीक्षक को आदेश दिया कि आरोपित सीता देवी को पति मृतक डब्लू यादव के श्राद्ध कर्म में शामिल होने के लिए सुरक्षित इंतजाम करें. न्यायालय ने आरोपित सीता देवी को श्राद्धकर्म में चार दिन शामिल होने के लिए आदेश दिया है. अब आरोपित सीता देवी 4 दिन 10 बजे दिन में पुलिस कर्मी के साथ श्राद्ध कर्म में भाग लेने जाएगी और रात तक वापस जेल में आ जाएगी. न्यायालय ने इस आदेश की एक प्रति पुलिस अधीक्षक बेगूसराय को भी भेजी है.

फुलमल्लिक गंगा घाट पर किया गया अंतिम संस्कार

यूपी में एनकाउंटर में कुख्यात डब्लू यादव के मारे जाने के बाद तमाम कागजी और कानूनी प्रक्रिया को पूरी करने के बाद मंगलवार की देर शाम जैसे ही उसका शव आवास तक पहुंचा कि लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. इस मौके पर पुलिस की विशेष चौकसी देखी गयी. शव पहुंचने के कुछ देर बाद अंतिम संस्कार के लिए फुलमल्लिक गंगा घाट ले जाया गया, जहां मृतक के भतीजे सुमित कुमार ने मुखाग्नि दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel