नावकोठी. थाना के स्थानीय पंचायत नावकोठी में सीसीटीवी कैमरे को लेकर उत्पन्न विवाद में एक महिला के साथ मारपीट की गयी है. मुकेश सिंह की पत्नी श्वेता देवी ने थाना में आवेदन देकर गांव के ही रौनक कुमार और रूपेश सिंह को नामजद किया है. उसने बताया कि नावकोठी के रौनक सिंह अपने घर पर सीसीटीवी कैमरा लगाये जो मेरे घर आंगन बाथरूम के तरफ लगा था. जिसका हम विरोध किया. रौनक ने बोला आपको तकलीफ है तो अपने बाउंड्री को ऊंचा कर लीजिये. स्थानीय जुगाड़ से जब बांस बल्ले और पर्दे लगाकर हम अपना आंगन घेर लिया. 27 जून को ट्रैक्टर से मेरे घेरे हुए बांस और पर्दे को गिरा दिया. इसका विरोध करने पर जान मारने की नियत से ट्रैक्टर मेरे ऊपर चढ़ाने का प्रयास किया. जिसमें मैं बचकर घर के तरफ भागी. इसी दौरान रौनक कुमार और रूपेश सिंह मेरे साथ मारपीट की और बुरा सलूक किया. थाना अध्यक्ष दिनेश कुमार ने कांड अंकित कर तहकीकात प्रारंभ कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है