बखरी. बुधवार को प्रखंड कार्यालय में सड़क दुर्घटना में बच्ची निधन हो जाने के उपरांत उनके परिजन को मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना की राशि दी गयी है. जानकारी देते हुए बीडीओ महेशचंद्र ने बताया कि मोहनपुर पंचायत के वार्ड 3 गंगराहों निवासी संजय सहनी के 10 वर्षीय पुत्री अन्नू कुमारी बीते 16 जून को बखरी-मंझौल मुख्य पथ पर सड़क दुर्घटना से निधन हो गया था. जिसके बाद कागजी प्रक्रिया पूरा करने के पश्चात उनके मां सरस्वती देवी को बुलाकर 20 हजार रूपये का मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना से चेक दिया गया है. मौके पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष बीके राय, पंचायत सचिव अर्जुन पासवान, अंचल नाजिर अजय कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है