21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

1839 जीविका ग्राम संगठनों में हुआ महिला संवाद कार्यक्रम

ग्रामीण विकास विभाग द्वारा आयोजित महिला संवाद कार्यक्रम शनिवार 14 जून तक 1839 जीविका ग्राम संगठनों में आयोजित किया गया है.

बेगूसराय. ग्रामीण विकास विभाग द्वारा आयोजित महिला संवाद कार्यक्रम शनिवार 14 जून तक 1839 जीविका ग्राम संगठनों में आयोजित किया गया है. 18 अप्रैल 2025 से बेगूसराय में प्रारंभ महिला संवाद कार्यक्रम कुल 1885 जीविका ग्राम संगठनों में आयोजित होना है, जिसमें 1839 ग्राम संगठनों में कार्यक्रम सफलता पूर्वक आयोजित किया जा चुका है. शेष बचे 46 जीविका ग्राम संगठनों में 15 जून को 31 एवं अंतिम दिन 16 जून को 15 जीविका ग्राम संगठनों में महिला संवाद कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. अब तक आयोजित 1839 महिला संवाद कार्यक्रमों में कुल 3 लाख 78 हजार से अधिक लोगों ने भाग लिया, जिसमें 3 लाख 01 हजार से अधिक जीविका दीदियां, 46 हजार से अधिक स्थानीय महिलाएं एवं 30 हजार से अधिक पुरुषों ने भाग लिया है. इन कार्यक्रमों में उपस्थित महिलाओं के द्वारा लगभग 50 हजार आकांक्षों को एप के माध्यम से पंजीकृत करवाया गया है. महिलाओं द्वारा पंजीकृत अपेक्षाओं को बीपीएम एवं डीपीएम जीविका के माध्यम से जिला पदाधिकारी को प्रेषित किया जा रहा है. वहां से इन आकांक्षाओं एवं समस्याओं को संबंधित विभागों को भेज कर उसका समाधान करवाने की प्रक्रिया जारी है. राज्य स्तर की समस्या या आकांक्षा के क्रियान्वयन के लिए उसे राज्य सरकार के पास भेजा जा रहा है. इन अपेक्षाओं के आधार राज्य सरकार द्वारा नीति एवं योजनाओं का निर्माण किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel