22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Begusarai News : जिले में मतदाता गणना प्रपत्र संग्रहण व अपलोड कार्य जोरों पर

जिले में विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत मतदाताओं के गणना प्रपत्र (फॉर्म) संग्रहण एवं अपलोड का कार्य तेजी से चल रहा है. जिले के सभी सातों विधानसभा क्षेत्रों में बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) व सुपरवाइजर घर-घर जाकर मतदाताओं से जानकारी एकत्र कर रहे हैं.

बेगूसराय. जिले में विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत मतदाताओं के गणना प्रपत्र (फॉर्म) संग्रहण एवं अपलोड का कार्य तेजी से चल रहा है. जिले के सभी सातों विधानसभा क्षेत्रों में बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) व सुपरवाइजर घर-घर जाकर मतदाताओं से जानकारी एकत्र कर रहे हैं. साथ ही, बीएलओ ऐप के माध्यम से इस डाटा को ऑनलाइन अपलोड भी किया जा रहा है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी तुषार सिंगला के नेतृत्व में सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी क्षेत्र में भ्रमण कर बीएलओ को सहयोग दे रहे हैं. जिन क्षेत्रों में बीएलओ को कठिनाई हो रही है, वहां नोडल पदाधिकारी एवं वोलेंटियर्स की मदद ली जा रही है. बेगूसराय जिले के कुल 22,45,144 मतदाताओं में से अब तक 19,28,873 मतदाताओं के गणना प्रपत्र भरे जा चुके हैं, जिनमें से 15,94,603 मतदाताओं का डाटा ऑनलाइन अपलोड किया जा चुका है. यह कुल मतदाताओं का 71.10 प्रतिशत है. जिलाधिकारी ने सभी बीएलओ को समय पर कार्य पूर्ण करने के लिए प्रेरित किया है और वोलेंटियर्स की सहायता से कार्य में तेजी लाने का निर्देश भी दिया है. सभी संबंधित पदाधिकारियों को कार्य की सतत निगरानी और प्रगति रिपोर्ट नियमित रूप से देने को कहा गया है, ताकि निर्धारित समय सीमा के भीतर शत-प्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति सुनिश्चित हो सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel