24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चेचियाही ढाब में बाढ़ का पानी फैलने के बाद शुरू हुआ रेलिंग लगाने का कार्य

र्षों बाद आखिरकार प्रशासन की नींद खुल ही गयी. बुधवार को चेचियाही ढाब में बाढ़ का पानी फैलने के बाद गुरुवार से जिलाधिकारी के आदेश के बाद चेचियाही ढाब के पुल पर ग्रामीण कार्य विभाग के द्वारा रेलिंग लगाने का कार्य शुरू किया गया है.

बलिया. वर्षों बाद आखिरकार प्रशासन की नींद खुल ही गयी. बुधवार को चेचियाही ढाब में बाढ़ का पानी फैलने के बाद गुरुवार से जिलाधिकारी के आदेश के बाद चेचियाही ढाब के पुल पर ग्रामीण कार्य विभाग के द्वारा रेलिंग लगाने का कार्य शुरू किया गया है. बलिया सीओ रवि कुमार की देखरेख में इस कार्य को अंजाम दिया जा रहा है. बताया जाता है कि चेचियाही ढाब में बने पुल पर रेलिंग नहीं रहने के कारण प्रत्येक वर्ष दियारा क्षेत्र के लोगों की डूबने से मौत हो जाती थी. वर्ष 2013 से लेकर 2024 तक आई बाढ़ में आधे दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. विगत वर्ष भी डूबने से भवानंदपुर पंचायत के शाहपुर एवं ताजपुर पंचायत के मीरअलीपुर के एक-एक व्यक्ति की मौत हो गयी थी. लोगों की मौत के बाद आंदोलन भी होता है. मौत के बाद आनन फानन में प्रशासन के द्वारा बांस बल्ले से बेरीकटिंग कर फॉर्मेलिटी अदा कर ली जाती थी. लेकिन इस बार सीओ रवि कुमार की तत्परता एवं जिला अधिकारी तुषार सिंगल की संवेदनशीलता से चेचियाही ढाब के पुल पर रेलिंग लगाने का कार्य शुरू किया गया है. बताते चलें कि सीओ रवि कुमार के द्वारा विगत दिनों इस समस्या से जिला अधिकारी को अवगत कराते हुये चेचियाही ढाब के पुल पर रेलिंग लगाने एवं ढाब की सड़क की मरम्मती करने की बात कही गयी थी. जिस आलोक में विगत 13 जुलाई को ही जिलाधिकारी तुषार सिंघला के द्वारा ग्रामीण कार्य विभाग बलिया को पत्र लिखकर चेचियाही ढाब के सड़क की मरम्मती एवं रेलिंग लगाने का आदेश निर्गत किया गया था. जिस आलोक में देर से ही सही लेकिन गुरुवार से रेलिंग लगाने का कार्य तो शुरू किया गया है. लेकिन चेचियाही ढाब की सड़क की मरम्मती कब होगी या जिलाधिकारी के आदेश के बावजूद भी ग्रामीण कार्य विभाग संवेदनहीन बनी रहती है यह तो आने वाला समय ही बतायेगा. लेकिन चेचियाही ढाब में रेलिंग लगाने का काम शुरू होने से क्षेत्र के लोगों में खुशी देखी जा रही है. लोगों का कहना है कि अब बाढ़ का पानी पुल पर चढ़ जाने के बाद भी लोग रेलिंग पकड़कर पैदल भी आवागमन कर सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel