नावकोठी. विष्णुपुर चकमुजफ्फर मोइन के सौंदर्यीकरण का अभियान अब गति पकड़ लिया है. गुरूवार को डीएम बेगूसराय के जनसंवाद कार्यक्रम में मुखिया हसनपुर बागर विजय पासवान ने मोइन के चतुर्दिक विकास का मामला गंभीरता से उठाया था. इसके फलस्वरूप उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार शनिवार को चकमुजफ्फर साइड से मोईन का स्थलीय निरीक्षण किया. उन्होंने बताया की वास्तव में यह मोईन अनूठा और प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर, मीठे पानी का सैंकड़ों एकड़ में फैला एक सुंदर झील है. इसकी सराहना करते हुए बताया कि इसके समग्र विकास से पर्यटन, रोजगार, मत्स्य पालन, पर्यावरण, जल संरक्षण क्षेत्र में बड़ा काम हो सकता है. हसनपुर बागर के मुखिया ने बताया कि इस मोइन में बड़े पैमाने पर विदेशी पक्षी यहां ठंड के दिनों में आते हैं. सालों भर 10 से 15 फिट पानी लगभग सौ एकड़ में फैला रहता है. बरसात के दिनों में यह दायरा डबल हो जाता है. चकमुजफ्फर के चार वार्ड के सामने छठ घाट हेतु सीढी का निर्माण किया जा रहा है. उस स्थान पर सोलर लाइट लगाने, तैराकी प्रशिक्षण केंद्र, पिकनिक स्पॉट के रूप में विकसित करने की मांग की. मनरेगा के डीपीओ बिट्टू सिंह को डीडीसी ने मोईन के विकास एवं भौगोलिक बनावट के आलोक में एक बेहतरीन डीपीआर और प्रस्ताव बनाने एवं विष्णुपुर व चकमुजफ्फर साइड में मिट्टी की कटाई कर मजबूत मेड़ बनाकर सघन पौधारोपण, बिजली विभाग से लाइटिंग तथा पर्यटन सहित अन्य संभावनाओं के मद्देनजर स्थानीय स्तर से प्रस्ताव की मांग की. इस अवसर पर बीडीओ चिरंजीव पांडेय, पंचायती राज पदाधिकारी निधि प्रिया, ईं रंजीत कुमार पमपम, मो नाजिम, कनीय अभियंता कमल नयन, पंचायत रोजगार सेवक विश्वभूषण सहित अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है