22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हर्ल फैक्ट्री परिसर में संदेहास्पद परिस्थिति में मजदूर की मौत

एफसीआइ थाना क्षेत्र अंतर्गत हर्ल खाद कारखाना परिसर में रविवार की दोपहर एक मजदूर का शव संदेहास्पद स्थिति में मिलने की सूचना से अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है.

बीहट. एफसीआइ थाना क्षेत्र अंतर्गत हर्ल खाद कारखाना परिसर में रविवार की दोपहर एक मजदूर का शव संदेहास्पद स्थिति में मिलने की सूचना से अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है. घटना की सूचना मिलने के बाद एफसीआइ थानाध्यक्ष अंजली कुमारी सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन करने में जुटे हुए हैं. वहीं इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक का शव अमोनिया साइट के समीप पाया गया है. मृतक शनिवार की रात नाइट शिफ्ट में काम करने के लिए गया हुआ था. रविवार को छुट्टी होने की वजह से साइट पर लोग देर से पहुंचे तब जाकर मामले की जानकारी मिली. मृतक की पहचान बिहारशरीफ के सोहसराय के रूदल प्रसाद के करीब 38 वर्षीय पुत्र नवीन कुमार के रूप में किया जा रहा है. वह संविदा पर किसी ठेकेदार के फर्म में टेक्नीशियन के रूप में काम करता था. लोगों की मानें तो प्रथम दृष्टया फांसी लगाकर आत्महत्या का मामला सामने आ रहा है. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि होना बांकी है. वहीं घटना की खबर मृतक के परिजनों को दे दी गयी है. इस घटना के बाद से हर्ल प्रबंधन के अधिकारी कुछ भी बताने से बचते रहे. वैसे भी मामले की सही जानकारी पुलिस अनुसंधान के क्रम में ही पता चलेगा कि मजदूर की मौत क्यों और किस परिस्थिति में हुई है. इसको लेकर कई प्रकार की अटकलों का बाजार गर्म है. पुलिस भी उसके परिजनों के आने की प्रतीक्षा कर रही है. एनबीडब्ल्यू वारंटी को गिरफ्तार कर भेजा जेल चेरियाबरियारपुर. शनिवार की रात्रि मंझौल थाना अध्यक्ष रवींद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल ने मंझौल पंचायत 03 के पुवारीटोल में छापेमारी कर एनबीडब्ल्यू वारंटी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. उक्त बाबत मंझौल थाना अध्यक्ष ने बताया कि उक्त टोला निवासी रामनारायण सिंह के पुत्र मृत्युंजय सिंह उर्फ सरदार की गिरफ्तारी हुई है. उक्त वारंटी को न्यायिक अभिरक्षा के लिए न्यायालय में प्रस्तुत कर दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel