छौड़ाही. कार्यकर्ता पार्टी और संगठन की रीढ़ होते हैं. किसी भी दल और संगठन की कल्पना कार्यकर्ताओं के बिना संभव नहीं है. उक्त बातें बेगूसराय जदयू जिला संगठन प्रभारी शिवनंदन सिंह ने कहीं. वे क्षेत्र के शाहपुर गांव में रविशंकर कुमार के दरवाजे पर आयोजित पंचायत स्तरीय जदयू कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. जिला संगठन प्रभारी श्री सिंह ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए आगे कहा कि जिस तरह से सूबे के इमानदार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शराबबंदी कर घर-घर में खुशियां लौटाने का काम किया है. ठीक उसी तरह से आज समाज के हर वर्गों के उत्थान के लिये न्याय के साथ विकास काम किया है. उन्होंने उपस्थित कार्यकर्ताओं से कहा कि हम कार्यकर्ताओं की जिम्मेवारी है कि सीएम के विकास को घर घर तक पहुंचाकर विधानसभा चुनाव में चलना है. उन्होंने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि हम ऐसे इमानदार सीएम और पार्टी के कार्यकर्ता हैं, जिन्होंने बिहार के विकास के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया. बिहार सरकार की पूर्व मंत्री मंजू वर्मा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि बूथ जीतो और चुनाव जीतो के मूल मंत्र के साथ हम कार्यकर्ताओं को मैदान में उतरना है. पूर्व मंत्री श्रीमती वर्मा ने कहा कि सीएम ने महिलाओं को आगे बढ़ाया. हर क्षेत्र में महिलाओं को आरक्षण देकर आधी आबादी को हिस्सेदारी देकर उन्हें उनके हक अधिकार के प्रति जागरूक किया. उन्होंने कार्यकर्ताओं से चुनावी मैदान में मजबूती से उतरने के लिये तैयार रहने का आह्वान किया. कार्यकर्ता सम्मेलन की अध्यक्षता शाहपुर पंचायत जदयू अध्यक्ष सुनील कुमार महतो ने की, जबकि संचालन प्रखंड जदयू अध्यक्ष रामनरेश आजाद ने की. बूथ स्तरीय सम्मेलन को जदयू किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव विकास कुशवाहा, अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सीताराम ठाकुर, वरिष्ठ जदयू नेता चंद्रशेखर वर्मा, बीस सूत्री सदस्य उमेश प्रसाद, रामसगुन महतो, शाहपुर सरपंच मो. मिसवाहउद्दीन, जदयु नेता प्रदीप ठाकुर, उमेश सहनी, महेश महतो, राम उदगार महतो समेत अन्य नेताओं और कार्यकर्ताओं ने संबोधित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है