बगहा. गहन मतदाता गणना कार्य पूरे समय से निष्पादन हो इसको लेकर प्रखंड मुख्यालय में कैंप मोड में कार्य हो रहा है. वाल्मीकिनगर विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न मतदान केंद्र से लगभग 1.80 लाख मतदाताओं ने अपने सत्यापन हेतु आवेदन जमा कर दिया है. जमा आवेदनों के अपलोड को लेकर प्रखंड मुख्यालय में रविवार को भी कैंप मोड में कार्य किया गया. प्रखंड के बीडीओ बीड्डू राम ने बताया कि प्राप्त आवेदनों को अपलोड को लेकर 82 कर्मियों को लगाया गया है. जो लगातार कैंप मोड में कार्य कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि प्रखंड के सभी डाटा एंट्री ऑपरेटर को अलग-अलग टेबल बनाकर मतदाता सूची के लिए प्राप्त आवेदनों को अपलोड कराया जा रहा है. उन्होंने बताया कि अब तक 10 हजार से अधिक आवेदन निर्वाचन आयोग के साइट पर अपलोड हो चुके हैं. शेष का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है. उन्होंने बताया कि इसके अलावा इस कार्य में लगे बीएलओ को निर्देशित किया गया है कि वे समय से सभी मतदाताओं का आवेदन प्राप्त कर प्रखंड मुख्यालय में जमा कर दें. ताकि विभागीय पोर्टल पर आवेदन को अपलोड किया जा सके. गौरतलब हो कि वाल्मीकिनगर विधानसभा क्षेत्र में करीब 3.20 लाख मतदाता है. जिसमें से 1.80 लाख मतदाताओं का आवेदन गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत जमा हो चुका है. शेष को लेकर बीएलओ द्वारा डोर टू डोर सत्यापन का कार्य कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है