27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भसुरारी पंचायत के मुखिया व पंचायत सचिव पर गिरि गाज, होगी 63 लाख की राशि वसूली

भसुरारी पंचायत में योजनाओं की राशि में अनियमितता के मामले ने अब गंभीर रुख अख्तियार कर लिया है.

नरकटियागंज. भसुरारी पंचायत में योजनाओं की राशि में अनियमितता के मामले ने अब गंभीर रुख अख्तियार कर लिया है. प्रखंड की इस पंचायत में मुखिया द्वारा विकास योजनाओं के अंतर्गत भुगतान अपने सगे संबंधियों के नाम पर कराए जाने के आरोप पहले ही लग चुके हैं. अब इस मामले में जांचोपरांत बड़ी कार्रवाई सामने आई है. वर्ष 2021-22 में पंचायत के विकास कार्यों के तहत चलाई गई कई योजनाओं का भुगतान पंचायत के मुखिया ने अपने सगे-संबंधियों को लाभान्वित करते हुए उनके नाम पर करवा दिया था. इस गंभीर आरोप की जांच के लिए जिला स्तरीय टीम का गठन किया गया था. जांच के बाद दोष उजागर होने पर बीडीओ सूरज कुमार सिंह ने पंचायत के मुखिया एवं पंचायत सचिव को कड़ी चेतावनी के साथ निर्देश जारी किया है कि संबंधित योजनाओं की राशि तत्काल पंचायत के खाते में वापस कराई जाए. बीडीओ ने बताया कि जांच में यह स्पष्ट हुआ कि कई योजनाओं में “मेठ ” (मजदूर ठेकेदार) के नाम पर भुगतान में भारी गड़बड़ी की गई है. खासकर उन्हीं मेठों के नाम पर जिनका मुखिया से पारिवारिक संबंध रहा है. बीडीओ ने बताया कि इस गड़बड़ी को लेकर संबंधित वेंडरों को 63 लाख रुपये की राशि पंचायत खाते में एक सप्ताह के भीतर लौटाने का आदेश दिया गया है. उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि धरातल पर कार्य हुआ है, लेकिन जिस तरीके से भुगतान किया गया, वह नियमविरुद्ध है और उसमें पारदर्शिता का घोर अभाव पाया गया है. उन्होंने स्पष्ट किया कि अगर निर्धारित अवधि के भीतर राशि वापस नहीं की जाती है, तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी और दोषियों के विरुद्ध कानूनी प्रक्रिया शुरू की जाएगी. गौरतलब हो कि पंचायत की मुखिया सरोज देवी और तत्कालीन पंचायत सचिव दिनेश पांडेय पर वित्तीय अनियमितता का आरोप लगाते हुए उच्च न्यायालय में रिट दायर किया गया है. मुखिया पर 15 वी वित्त एवं षष्टम वित्त आयोग की योजनाओं में अपने सगे रिश्तेदारों को वेंडर बनाकर भुगतान किया गया है. इसमें कुछ राशि तिवारी इंटर प्राइजेज और अहाना इंटर प्राइजेज को भेजी गयी. अहाना इंटरप्राइजेज भसुरारी पंचायत की मुखिया के चचेरे भाई शैलेंद्र पाल और मुखिया पति के चचेरे भाई राजेश पाल व मुन्ना पाल को राशि भुगतान किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel