24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मिट्टी का अरार गिरने से 10 वर्षीय बालक की मौत, चार बच्चे सकुशल निकाले गये

थाना क्षेत्र के निमिया टोला में सोमवार को करीब चार बजे पुल के लिए खोदे गए गड्ढे में मिट्टी का आरार गिर गया.

बैरिया. थाना क्षेत्र के निमिया टोला में सोमवार को करीब चार बजे पुल के लिए खोदे गए गड्ढे में मिट्टी का आरार गिर गया. इस मिट्टी से दबकर 10 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई. मृतक की पहचान निमिया टोला निवासी झुन्नू चौधरी के 10 वर्षीय पुत्र अरविंद चौधरी बताया जा रहा है. अरविंद दो भाइयों में सबसे बड़ा था, जो उत्क्रमित मध्य विद्यालय बगही ज्ञानी जी के टोला में चौथे क्लास में पढ़ाई करता था. थानाध्यक्ष अंजेश कुमार ने बताया कि बच्चों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच भेजा जा रहा है. ग्रामीणों का कहना था कि सड़क का निर्माण कराया जा रहा है. संवेदक के द्वारा लापरवाही ढंग से मिट्टी का खुदाई कर दिया गया था. जहां पर डायवर्सन भी नहीं बनाया गया था और अपने ढंग से सड़क निर्माण का कार्य तथा पुलिया निर्माण का कार्य कराया जा रहा था. यदि डायवर्सन बनाया गया रहता तो अरविंद की जान नहीं जाती. निर्माण कराए जा रहे स्थल पर संवेदक का कोई शिलापट्ट भी नहीं लगा हुआ है, लेकिन कार्य स्थल पर पानी टंकी लगा हुआ है. जिस पर एसएसआई प्राइवेट लिमिटेड पूर्वी चंपारण का पता लिखा हुआ है. लेकिन स्पष्ट नहीं हो पा रहा है और पदाधिकारी भी कुछ बताने से भी कतरा रहे हैं. इससे ग्रामीणों में आक्रोश कायम है.

मिट्टी में अरविंद के साथ दबे थे चार और बच्चे

पुलिया निर्माण के लिए खोदे गए गढ्ढे में चार लड़के एक साथ खडे थे जो अचानक मिट्टी का अरार अरविंद के साथ चार और लड़के के शरीर पर गिरा जिससे बच्चे मिट्टी में दबे थे. जब अरार गिरी तो वहां उपस्थित एक बच्चे ने चिल्लाना शुरू किया. जिनकी आवाज सुनकर बगीचे में बैठे लोग दौड़ के आए. जिन्होंने अन्य चार बच्चों को निकाल लिया. लेकिन अरविंद को जिंदा नहीं निकाल पाया. बचने वालों में जयराम चौधरी, ललन चौधरी, नंदलाल चौधरी और विजय चौधरी के पुत्र भी शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel