–घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस, परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से किया इंकार नौतन . थाना क्षेत्र के शिवराजपुर छरकी टोला में रविवार की दोपहर घर का दीवाल गिरने से मकसूद अंसारी का दस वर्षीय पुत्र मोसाहेब अंसारी गंभीर रूप से घायल हो गया. परिजन आनन-फानन में बेतिया जीएमसीएच में इलाज के लिए ले गये, जहां इलाज के दौरान किशोर की मौत हो गई. परिजन पोस्मार्टम कराने की बात पर इंकार कर गये तथा शव को लेकर अपने गांव आ गये. घटना की सूचना पर नोतन थानाध्यक्ष अपने दल बल के साथ शिवराजपुर पहुंचे तथा शव का पोस्टमार्टम कराने की बात कही. जहां परिजन पोस्मार्टम कराने से इंकार करते हुए देर शाम शव का अंतिम संस्कार कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार मोसाहेब अंसारी अपने दोस्तों के साथ घर के बगल के रूपन यादव के अर्धनिर्मित घर के दीवार पर चढ़कर खेल रहा था. तभी अचानक एक दीवार टूट गई तथा उसमें से करीब दर्जन ईंट उक्त किशोर के शरीर पर गिर पड़ा. जिससे उसके पैर टूट गया तथा वह गंभीर रूप से घायल हो गया. परिजन इलाज के लिए बेतिया लाये, जहां उसकी मौत हो गई. थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार पासवान ने बताया कि इस मामले में परिजनों द्वारा किसी प्रकार का आवेदन नहीं दिया गया है तथा शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है