23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सघन शहरी क्षेत्र के 11 मुख्य सड़कों की होगी 1.21 करोड़ से मरम्मती : गरिमा

महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र में आवागमन की दृष्टि से महत्वपूर्ण सघन शहरी क्षेत्र के ग्यारह मुख्य सड़कों की मरम्मत के लिए कुल 1.21 करोड़ की स्वीकृति दी गई है.

बेतिया. महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र में आवागमन की दृष्टि से महत्वपूर्ण सघन शहरी क्षेत्र के ग्यारह मुख्य सड़कों की मरम्मत के लिए कुल 1.21 करोड़ की स्वीकृति दी गई है. इस में जर्जर और गड्ढों की भरमार वाली कुल ग्यारह मुख्य शहरी सड़कों को सुगम आवागमन के अनुरुप बनाने को लेकर प्रस्ताव नगर निगम बोर्ड द्वारा विगत बैठकों में पारित किया गया था. महापौर श्रीमती सिकारिया ने बताया कि इन योजनाओं की प्रशासनिक स्वीकृति के बाद कार्यादेश का प्रक्रियाधीन है. इसके बाद मौसम की अनुकूल होने के आधार पर सभी चिन्हित सड़कों की मरम्मती के कार्य को पूरा कराया जाएगा. महापौर श्रीमती सिकारिया ने बताया कि भवन निर्माण कार्यालय से इमली चौक तक 14.90 लाख तक के सड़क एवं पीपल चौक से भोला स्वीट तक के सड़क की मरम्मत के लिए 14.80 लाख और बंगाली कॉलोनी चौक से एजी मिशन स्कूल तक सड़क मरम्मत कार्य के लिए 8.24 लाख को स्वीकृति दी गई है. इसके अलावा कलेक्ट्रेट चौक के आगे से अंचल कार्यालय रोड की सड़क की मरम्मत के कार्य को 9.54 लाख और राजगुरु चौक से तरुण मुखर्जी चौक होते हुए नंदलाल पुल तक सड़क मरम्मत के कार्य पर कुल 14,93,100 की स्वीकृति मिली है. वही नगर निगम क्षेत्र अन्तर्गत राजगुरू चौक से कालीबाग मंदिर गेट होते हुए कालीबाग थाना तक एवं कालीबाग मंदिर गेट से जोड़ा ईनार चौक होते हुए किशुन बाग चौक तक सड़क मरम्मत कार्य को कुल 12.90 लाख से स्वीकृति दी गई है. इसी प्रकार नगर निगम क्षेत्र अन्तर्गत इलम राम चौक से द्वारदेवी चौक तक सड़क मरम्मत कार्य पर 4,20,400 खर्च को स्वीकृति दी गई है. वही नगर निगम क्षेत्र के इलमराम चौक से नाजनीन चौक होते हुए खुदाबख्श चौक सड़क मरम्मत कार्य के लिए कुल 14,38,300 राशि खर्च को स्वीकृति दी गई है. इसी प्रकार नगर निगम क्षेत्र अन्तर्गत तीन लालटेन चौक से जोड़ा शिवालय मंदिर एवं मयूर वस्त्रालय से हजारीमल धर्मशाला के गेट तक एवं तीन लालटेन चौक से चर्च होते हुए राजगुरू चौक तक एवं सोवा बाबू चौक से लाल बाजार चौक होते हुए आदित्य गारमेंट दुकान तक सड़क मरम्मत कार्य के लिए कुल 11,15,700 तथा जनता सिनेमा चौक से नेपाली चौक तक सड़क मरम्मत कार्य पर 2,44,700 और तीन लालटेन चौक से संत तेरेसा स्कूल गेट एवं द्वारदेवी चौक होते हुए नन्दलाल पुल तक सड़क मरम्मत कार्य के लिए 12,46,600 की लागत को स्वीकृति देते हुए पारित किया गया है. महापौर द्वारा कहा गया कि इन सभी सड़कों की रिपेयरिंग हो जाने से बेतिया शहर के मुख्य सड़कों पर आम जनता को आवागमन में काफी राहत मिलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel