रामनगर.
पुलिस ने विद्युत कार्यालय के जेई वेद प्रकाश ओझा और राजीव कुमार सिंह के लिखित शिकायत पर 11 आरोपियों को विद्युत ऊर्जा का गलत उपयोग करने में नामजद किया है. थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि विद्युत कार्यालय रामनगर के कनीय अभियंताओं के शिकायत पर 11 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें आरोप है कि वे सभी बाईपास विधि से विद्युत ऊर्जा का प्रयोग कर रहे थे. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. आरोपियों में सेमरा गांव के पानी टंकी निवासी सुदर्शन यादव पर 31580 रुपये, महुई निवासी असगर अंसारी पर 47690 रुपये, सबेया पंचायत के हरदिया नहरिया गांव निवासी उदेश्वर महतो पर 32184 रुपये, महुई निवासी मुख्तार शेख पर 17366 रुपये जुर्माना लगाया गया है. वही कनीय अभियंता राजीव सिंह ने लिखित आवेदन देकर बभनौली गांव निवासी गणेश प्रसाद पर 6607 रुपये, तौलाहा गांव निवासी लड्डू साह पर 24221 रुपये, धोकराहा के मस्जिद के समीप निवासी बसीर आलम पर 5663 रुपये, बभनी निवासी संतोष साह, शंभू साह, रामू साह और प्रमोद साह पर 32726 रुपये का जुर्माना लगाया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है